Chandrapur News: चंद्रपुर आरटीओ में रैकेट सक्रिय : बिना जांच किए जारी हो रहे लाइसेंस

चंद्रपुर आरटीओ में रैकेट सक्रिय :  बिना जांच किए जारी हो रहे लाइसेंस
  • विधानसभा में गूंजा मामला
  • परिवहन मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Chandrapur News चंद्रपुर परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्ट कामकाज का मामला अधिवेशन में गूंजा। चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार ने परिवहन मंत्री के पास कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कार्रवाई का आश्वासन सभागृह में दिया। यहां बताया कि, आरटीओ विभाग की ओर से कोई भी वाहन की जांच किए बगैर लाइसेन्स दिए जा रहे हैं। इसमें से अनेक वाहन प्रदूषण व दुर्घटना के लिए कारण बन रहे हैं।

पिछले चार वर्ष से एक ही अधिकारी के पास उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जिससे नियमित अधिकारी की नियुक्ति कर आरटीओ विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जोरगेवार ने अधिवेशन में की। चंद्रपुर के प्रभारी आरटीओ को बदलेंगे क्या? ऐसा सवाल भी उपस्थित कर जोरगेवार ने कहा कि "आरटीओ विभाग का रैकेट सक्रिय रूप से कार्यरत है।

बड़े ट्रान्सपोर्ट के कार्यालय में जाकर किसी भी तरह की जांच न करते हुए लाइसेन्स दिए जा रहे हैं, ऐसा गंभीर आरोप भी लगाया। दूसरे राज्य के वाहन चालक आते समय उनकी किसी तरह की जांच नहीं होती। पिछली कुछ घटनाओं से आरटीओ विभाग का भ्रष्ट कामकाज सामने आया है। बावजूद अधिकारी को बदलाया नहीं जाता। मृत व्यक्ति के नाम लाइसेन्स देने का कारनामा भी विभाग ने किया है।

राख यातायात पर तत्काल उपाय योजना हो : राख की यातायात पर कोई भी नियम नहीं होने के चलते प्रदूषण और दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। दुर्घटना टालने के लिए राख यातायात का निश्चित समय की पाबंदी व वाहन सुरक्षित हो, इसकी जांच भी आवश्यक है। परिवहन विभाग की लापरवाही व उदासीनता से यह खतरा बढ़ने की बात भी विधायक ने सभागृह में कही।

Created On :   19 March 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story