Chandrapur News: अवैध धंधे करने वालों को बचाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

अवैध धंधे करने वालों को बचाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
  • पालकमंत्री डा. उईके ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को चेताया
  • शराब तस्करी और रेत माफिया पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

Chandrapur News औद्योगिक चंद्रपुर जिले में शराब तस्करी, रेत माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें। अवैध धंधे करनेवालों का साथ न दें अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर भी नियमाें के तहत कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी पालकमंत्री डा.अशोक उईके ने दी।

नियोजन सभागृह में कोयला खदान प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों का पुनर्वसन व उनकी समस्याएं हल करने संबंध में आयोजित बैठक में पालकमंत्री का कड़ा रुख देखने मिला। उन्होंने कहा कि, प्राकृतिक संपत्ति वरदान प्राप्त चंद्रपुर शांति प्रिय जिले के रूप में पहचाना जाता है। जिले में बड़े पैमाने कोयला खदान, सीमेंट व अन्य उद्योगों के जाल फैला है। इससे रोजगार निर्माण होता है। साथ ही जल, जंगल, जमीन की रक्षा कर वनौपज पर आधारित उद्योग से नागरिक अपना जीवनस्तर सुधारते हैं। इस कारण जिले में आम नागरिकों को परेशानी होगी अथवा शासन -प्रशासन की बदनामी होगी, ऐसे बाते कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध धंधे करनेवालों के खिलाफ प्रशासन कोे कड़ा कदम उठाने के निर्देश आदिवासी विकास मंत्री उईके ने जिला प्रशासन को दिए।

पालकमंत्री ने कहा कि, कोयला खदानों के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीनें प्रकल्पों को दी है परंतु 15-20 वर्ष बीतने के बावजूद प्रकल्पग्रस्तों का प्रश्न अब तक हल नहीं हुआ है। उनका उचित ढंग से पुनर्वसन भी नहीं हुआ है। उसमें भी कोयले की अवैध यातायात, सरकारी आदेश को न मानते हुए अवैध उत्खनन, ग्रामीणों को धमकाना, किसी को भी विश्वास में न लेते हुए सरकारी संपत्ति का नुकसान करना, स्थानीयों को नौकरी में समावेश न करना ऐसी अनेक शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। इन शिकायतों पर प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और संबंधितों पर कार्रवाई करें। चंद्रपुर जिला राज्य के आखरी छोर पर होकर तेलंगाना राज्य की सीमा सटी है जिससे बड़े पैमाने पर गौवंश तस्करी, गुटखा तस्करी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इन चीजों पर पुलिस प्रशासन तत्काल अंकुश लगाए। साथ ही शराब बंदी वाले वर्धा व गड़चिरोली जिला भी चंद्रपुर जिले से सटा है। इस कारण यहां से अवैध शराब की तस्करी न हो, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में सांसद प्रतिभा धानोरकर, विधायक करण देवतले, जिलाधिकारी विनय गौडा जी.सी. समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Created On :   20 Feb 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story