- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- 17 लाख रुपए उड़ाने वाला नौकर भाई के...
Chandrapur News: 17 लाख रुपए उड़ाने वाला नौकर भाई के साथ गिरफ्तार

- आरोपी से कैश भी बरामद
- खुद पर मिर्ची पाउडर झोंका था
Chandrapur News शहर के स्क्रैप मर्चंट व्यापारी ने खुद पर ही मिर्च पाउडर झोंककर 17 लाख रुपए लूटे जाने का नाटक रचकर पुलिस को काम में लगा दिया था। इस मामले में शहर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके सगे भाई को गिरफ्तार कर 17 लाख रुपए कैश बरामद कर मामला पंजीबध्द किया। आरोपियों में रहमत नगर निवासी रफिक शेख रज्जाक शेख (35) व शफिक रज्जाक शेख (32) का समावेश है। चंद्रपुर शहर के घुटकला वार्ड के अंबेकर लेआउट में स्क्रैप डीलर हबीब मेमन ने अपने नौकर को सुरवाइजर से 17 लाख रुपए लेकर उसके घर पहुंचाने को कहा। इसी दौरान, आरोपी रफीक शेख ने स्क्रैप डीलर मालिक को बताया कि किसी ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया और उससे जबरन 17 लाख रुपए छीन लिए। इसकी शिकायत हबीब मेमन ने चंद्रपुर सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने रफीक शेख को मौके पर बुलाकर घटना के बारे में पूछा तो पुलिस को शक हुआ और उसने पुलिस रिपोर्ट दिखाई। उसने बताया कि यह काम उसने खुद अपने छोटे भाई के साथ मिलकर किया है।
उसने कबूल किया कि उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 17 लाख रुपए चुराए थे। पुलिस ने जब रफीक शेख को मौके पर बुलाकर घटना के बारे में पूछा तो पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने कड़ी पूछताछ की तो, आरोपी ने बताया कि यह काम उसने खुद अपने छोटे भाई के साथ मिलकर किया। उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर स्वयं के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 17 लाख रुपये चुराए थे।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 311 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया। 17 लाख कैश व मोपेड वाहन एम.एच.34 सीई. 5469 जब्त की। उक्त कार्रवाई एसपी सुदर्शन मुमक्का, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यादव के मार्गदर्शनात शहर पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बच्छीरे, पीसी सचिन बोरकर, संतोषकुमार कणकम, भावना रामटेके, कपूरचंद खरवार, इम्रान खान, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदिवे, राहुल चितोडे, इर्शाद खान, विक्रम मेश्राम ने की।
Created On :   22 March 2025 4:50 PM IST