दिनदहाड़े चोरी: बैंक में रुपए निकालने आयीं दो महिलाओं को चोरों ने बनाया निशाना

बैंक में रुपए निकालने आयीं दो महिलाओं को चोरों ने बनाया निशाना
  • पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी
  • आटो में महिलाओं ने बैग से निकाल ली रकम
  • दो अलग-अलग घटनाएं

डिजिटल डेस्क, भंडारा । बैंक में रुपए निकालने के लिए आयीं दो महिलाओं को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर एक लाख 90 हजार रुपए चुरा लिए। शहर के गांधी चौक स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र तथा बीडीसीसी बैंक के पास घटी। इस घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

जानकारी के अुनसार भंडारा तहसील के गराड़ा खुर्द निवासी शिकायतकर्ता श्रीमती कविता मोरेश्वर बलगे(47) यह ग्राम गराड़ा खुर्द से सोमवार, 12 अगस्त को गांधी चौक के बैंक आफ महाराष्ट्र में रुपए निकालने के लिए आयी थी। कैशियर को चेक देकर 500 रुपए के दो बंडल यानी एक लाख रुपए विड्राल किए। काउंटर पर भीड़ होने से कविता बलगे ने रुपए बैंक के अंदर के टेबल के पास लाए। रुपए गिनने के बाद नए चेक बुक के लिए फार्म भरने के लिए दो क्रमांक के काउंटर पर गई। वहां पर चेहरे पर रुमाल बांधे खड़ी दो महिलाओं ने मौका देखकर कविता बलगे के बैग को फाड़कर रुपए निकाल लिए। इसी तरह दूसरी घटना गांधी चौक के ही बीडीबीसी बैंक में रुपए निकालने के लिए आयीं शिकायतकर्ता श्रीमती पूर्णिमा अशोक मदने (66) के साथ हुई।

पूर्णिमा ने कैशियर को चेक देकर रुपए निकाले। कैशियर ने 500 रुपए की नोट का एक बंडल तथा 100 रुपए की नोट के चार बंडल ऐसे कुल 90 हजार रुपए दिए। रुपए गिनने के बाद पूर्णिमा ने अपने बैग में रखे। गांधी चौक में आने के बाद वह आॅटो में बैठी। आॅटो में चेहरे पर रुमाल बांधे अन्य महिला ने पूर्णिमा के बैग से रुपए निकालने की कोशिश की। भनक लगी तो पूर्णिमा आॅटो से नीचे उतर गई। पर महिला चोरों ने पहले ही पूर्णिमा के बैग से रुपए निकाल लिए थे। इन दोनों घटनाओं को लेकर दर्ज शिकायत पर भंडारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नितनवरे कर रहे हैं।

थाने के सामने ही वारदात को दिया अंजाम : बैंक में रुपए निकालने के लिए आयीं महिलाओं को अज्ञात महिला चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना को गांधी चौक में पुलिस थाने के सामने ही अंजाम दिया गया। चोर महिलाएं सीसीटीवी में दिखायी दे रही हैं। पर चेहरे पर रुमाल बंधा होने से दोनों की पहचान नहीं हो पा रही हैं। पुलिस को चुनौती देकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया हंै।

Created On :   14 Aug 2024 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story