समस्या: बायपास निर्माण को जल्द पूरा करें , जाम की समस्या से छुटकारा दिलाएं - कुंभेजकर

बायपास निर्माण को जल्द पूरा करें , जाम की समस्या से छुटकारा दिलाएं - कुंभेजकर
  • निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से परेशानी
  • हजारों भारी वाहन शहर के अंदर से गुजरते हैं
  • आएदिन जाम से जूझ रही क्षेत्र की जनता

डिजिटल डेस्क, भंडारा। राष्ट्रीय महामार्ग 53 पर भंडारा शहर व आसपास में प्रत्येक दिन जाम लगता है। बायपास महामार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से हजारों भारी वाहन शहर के अंदर से गुजरते हंै। ऐसे में निर्माण स्थल पर जिलाधिकारी तथा मार्ग सुरक्षा समिति के सचिव योगेश कुंभेजकर ने बायपास महामार्ग का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस समय उनके साथ पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय महामार्ग पर प्रत्येक दिन जाम लगता है। ऐसे में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी कुंभेजकर ने बायपास मार्ग के निर्माण स्थल पर वैनगंगा नदी के निर्माणाधीन पुल के पास बिना बाधा के निर्माण शुरू रखने की बात कही। पंद्रह दिन पहले जिला सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण समेत विविध विभागों को कई निर्देश दिए थे। जिसमें कारधा चौक को विकसित कर यातायात सुचारू करने को कहा गया था। भिलेवाडा के पुल तथा वैनगंगा नदी पर कोरंभी में बन रहे पुल का निर्माण पूर्ण जून माह के अंत तक पूर्ण करने के आदेश दिए।

दोपहिया और चारपहिया चोरी , गोंदिया जिले के अलग-अलग दो स्थानांे में अज्ञात चोरों ने सूना मौका पाकर दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर दिया। जिसमंे पहली घटना आमगांव थानांतर्गत ग्राम माली की बताई गई है। इस घटना में माली निवासी फरियादी हिमांशु विनोद लांजेवार (26) का दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एयु 0488 को किसी अज्ञात चोर ने सूना मौका पाकर चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। यह घटना 2 जून की रात मंे घटी। फरियादी की रिपोर्ट पर आमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दूसरी घटना गांेदिया शहर थानांतर्गत सब्जी मंडी की बताई गई है। इस घटना मंे अज्ञात चोर ने चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एजे 1627 को सूना मौका पाकर चोरी कर लिया। यह घटना 6 जून को प्रकाश मंे आई। आंबेडकर वार्ड भीमनगर निवासी फरियादी हर्षवर्धन धांेडु चव्हान (36) की रिपोर्ट पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Created On :   8 Jun 2024 1:28 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story