- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए...
Nagpur News: ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए बावनथड़ी बांध से छोड़ा जाएगा पानी
- साढ़े 5 हजार हेक्टेयर खेत को मिलेगा पानी
- खेत में धान के नर्सरी की रोपाई
Bhandara News गत वर्ष मानसून में क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई, जिससे बावनथड़ी प्रकल्प में शत-प्रतिशत भरा था। इसके पूर्व इस प्रकल्प से खरीफ सीजन में धान फसल के लिए पानी छोड़ा गया था। फिलहाल प्रकल्प में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने से इस वर्ष रबी सीजन के फसलों के लिए पानी दिया जाएगा। इसलिए सिंचाई की सुविधा होनेवाले किसानों ने साढ़े पांच हजार हेक्टेयर खेत में धान के नर्सरी की रोपाई की है।
ऐसे में किसानों ने बावनथड़ी प्रकल्प से पानी देने की मांग की थी। तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे के प्रयास के चलते बावनथड़ी प्रकल्प के बाए नहर से 18 जनवरी से पानी छोड़ा जाएगा। विगत वर्ष ग्रीष्मकाल में किसानों के फसल के लिए लिए पानी छोड़ा गया था। किंतु विगत वर्ष जिन किसानों को पानी मिला, ऐसे किसानों को इस वर्ष पानी नहीं दिया जाएगा। जिन किसानों को विगत वर्ष पानी नही मिला, ऐसे किसानों को इस वर्ष पानी दिया जाएगा, ऐसी जानकारी है। इसलिए इस वर्ष ग्रीष्मकाल में आंबागड, दावेझारी, हरदोली, टाकला, हिंगणा, काटेबाम्हणी, हसारा, खापा, विहीरगांव, मांगली, तामसवाडी, परसवाडा, तुडका, स्टेशनटोली, देव्हाडी, मांढल, रोहा, बेटाला, रोहना, तुमसर, नवरगांव, बोरी, उमरवाडा, शिवनी, ऐसे कुल 24 गांव की खेतजमीन सिंचित होगी। किंतु बावनथड़ी प्रकल्प के नहर से अंतिम छोर के किसानों के खेत में पानी नही पहुंचने की शिकायत है। इस पर संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने उपाययोजना करने की आवश्यकता है।
कल से रोटेशन प्रणाली से पानी छोडेंगे : बावनथड़ी प्रकल्प से इस वर्ष ग्रीष्मकाल में धान फसल की बुअाई के लिए साढ़े पांच हजार हेक्टेयर खेत जमीन सिंचित करने के लिए शनिवार, 18 जनवरी से पानी की निकासी की जाएगी। रोटेशन प्रणाली से स्थानीय खेत जमीन बावनथड़ी प्रकल्प के पानी से सिंचित की जाएगी। -आर. आर. बडोले, शाखा अभियंता, बावनथड़ी उपविभाग, तुमसर
Created On :   17 Jan 2025 1:19 PM IST