- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- वन्यजीवों की प्यास बुझाने 480...
वन्यजीवों की प्यास बुझाने 480 कृत्रिम जलाशयों का होगा निर्माण

- 110 प्राकृतिक जलाशयों में जलसंचयन
- मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने का प्रयास
Bhandara News में पानी की तलाश में वन्यजीव गांव की ओर आते हैं। जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष निर्माण होता है। मानव वन्यजीव संघर्ष टालने के लिए जिले के जंगलव्याप्त परिसर में करीब 110 प्राकृतिक जलाशयों के अलावा अतिरिक्त 480 कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से जंगली जीव ग्रीष्मकाल में अपनी प्यास बुझायेंगे और वन्यजीवों की तृष्णातृप्ति होगी।
भंडारा जिले में बड़े पैमाने पर वनव्याप्त परिसर है। जिले में भंडारा तहसील के तहत कोका वन्यजीव अभयारण्य है। साकोली तहसील के अंतर्गत नवेगांव नागझिरा अभयारण्य का कुछ हिस्सा आता है। वैसे ही पवनी तहसील के अंतर्गत उमरेड करांडला अभयारण्य का कुछ हिस्सा आता है। इसके अलावा तुमसर मोहाडी, लाखांदुर तहसील में भी बडे पैमाने पर जंगलव्याप्त क्षेत्र है। इस सभी जंगलव्याप्त परिसर से सटे गांवो में पानी की से लेकर शिकार की तलाश में वन्यजीव गांव की ओर आते है।
ऐसे में पालतू जानवरों का शिकार तो कभी इन्सानों को भी उसकी कींमत चुकानी पडती है। जिससे नागरिकों के रोष का सामना वनविभाग को करना पडता है। पिछले कुछ माह पूर्व बाघ के हमलों में इन्सानों को अपनी जान गंवानी पडी जिससे परिसर के नागरिकों के रोष का वनविभाग को सामना करना पड़ा था। ऐसे घटनाओं का संज्ञान लेकर वनविभाग ने सतर्कता के तौर पर पहले ही ग्रीष्मकालीन उपाययोजना करते हुए 480 कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया है।
गत वर्ष किए गए जलसंधारण के 34 काम : जलापूर्ति को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023- 24 में कुल 34 जलसंधारण के काम पूरे हुए। जिसके तहत तालाबों का निर्माण एवं मरम्मत की गई। मानव वन्यजीव संघर्ष टालने के लिए 1926 टोल फ्री नंबर भी कार्यान्वित किया गया है।
पहली प्राथमिकता दल की स्थापना : संवेदनशील गावों में पहली प्राथमिकता दल का निर्माण किया गया है। भंडारा पवनी वनपरिक्षेत्र के तहत ग्रामीण युवाओं के ऐसे 10 दलों का निर्माण किया गया है, जो मानव वन्जीव संघर्ष टालने के लिए मददगार साबित होंगे।
Created On :   15 March 2025 6:04 PM IST