Bhandara News: भंडारा में किचन सेट नहीं मिलने पर महिला मजदूरों ने रोका रास्ता

भंडारा में किचन सेट नहीं मिलने पर महिला मजदूरों ने रोका रास्ता
  • ग्राम बेला का मामला
  • रात से ही कतार में लगी थीं महिलाएं

Bhandara News कामगार विभाग अंतर्गत किचन सेट पाने के लिए रात से कतार में खड़ी महिला मजदूरों ने किचन सेट नहीं मिलने पर बेला ग्राम में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही दस मिनट में ही पुलिस ने महिलाओं को सड़क से हटाकर यातायात शुरू की। लेकिन महिला मजदूरों को बुरी तरह से परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे कामगार विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।

पिछले कुछ सप्ताह से जिला मुख्यालय के आसपास कामगार विभाग द्वारा निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को किचन सेट वितरित किया जा रहा है। यह सेट प्राप्त करने के लिए मजदूरों द्वारा भारी भीड़ की जाती है। ऐसे में कुछ मजदूर रात्री के समय से ही वितरण केंद्र पर पहुंचकर अपना नंबर लगाती है। होली के दो दिन बाद सोमवार को महिला मजदूरों को किचन सेट मिलने की आस थी। जिसके चलते बेला ग्राम के सचिन लॉन में महिलाओं ने रात से भीड़ की थी। लेकिन सुबह होने पर जब किचन सेट नहीं मिलने वाला है यह पता तो महिलाओं ने घुस्से में आकर बेला ग्राम में राष्ट्रीय महामार्ग रोक दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुचकर स्थिति संभाली। महिलाओं को बाजू में हटाया गया। लेकिन किचन सेट पाने के लिए होने वाली परेशानी को लेकर महिला मजदूरों ने नाराजगी व्यक्त की।

साफ्टवेयर बंद होने से रुका वितरण : कामगार विभाग के कर्मचारी ने बताया कि भंडारा में बेला के सचिन लॉन तथा वरठी रोड में मां भवानी लॉन में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को किचन सेट बाटा जा रहा है। पर साफ्टवेयर बंद होने से वितरण रूका हुआ है। वितरण स्थान पर सूचना जारी कर फोन करके ही किचन सेट लेने के लिए आने को कहा है। लेकिन मजदूर किचन सेट मिलने के आस में रात से पहुचते है।

Created On :   18 March 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story