Bhandara News: युवती के साथ कर रहे थे जबर्दस्ती, आरोपी के चेहरे से रूमाल हटाते ही भाग निकले

युवती के साथ कर रहे थे जबर्दस्ती, आरोपी के चेहरे से रूमाल हटाते ही भाग निकले
  • कॉलेज की छात्रा की हिम्मत की दाद
  • साहस के दम पर नराधम को कर दिया भागने पर मजबूर

Bhandara News मुंह पर रुमाल बांधकर एक अज्ञात आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। किंतु हिम्मत के साथ प्रतिकार करते हुए अपनी अस्मिता बचाई और आरोपी के चंगुल से भागने में वह सफल हुई। इस दौरान शुरू हाथापाई में आरोपी के चहरे का रुमाल युवती ने हटाया। जिससे चेहरा दिखने पर आरोपी भाग निकला। घटना मंगलवार, 11 मार्च को शाम 5 बजे वरठी से सोनुली मार्ग पर हुई। युवती ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। लेकिन परिजनों ने बुधवार,12 मार्च को वरठी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक मोहाड़ी तहसील के तहत आने वाले वरठी सोनुली मार्ग पर कॉलेज खत्म होने के पश्चात 21 वर्षीय युवती गांव जाने के लिए निकली। रास्ते से जाते समय कोई अपना पीछा कर रहा है इस बात की भनक युवती को लगी। उसने अपनी गति बढ़ाई। कुछ पल बाद वह दौड़ने लगी। आरोपी भी दौड़ने लगा। उसने पीछा करके उसका मुंह दबाया और खींचते हुए रास्ते के बाजू सुनसान जगह ले गया।

इस समय अपने ढांढस का परिचय देते हुए युवती ने कड़ा विरोध किया और आरोपी के मुंह पर लात मारकर खुद को छुड़ाया। जैसे ही आरोपी के मुंह से रुमाल हटा पहचान जाहिर होने के डर से आरोपी भाग निकला। युवती जख्मी हालत में घर पहुंची। उसने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने इस मामले में वरठी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। युवती को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। वरठी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता धारा 74 के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच पुलिस थानेदार नीलेश गिरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अजय मडामी कर रहे हैं।

आरोपी सीसीटीवी में कैद : पुलिस ने आरोपी जिस रास्ते से गया उस रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है। एक दो स्थानों पर आरोपी दिखाई दिया है। ऐसी प्राथमिक जानकारी है। रेलवे पुलिस की भी इस मामले मदद ली गई है।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल : दिनदहाड़े ऐसी घटना घटित होने के कारण वरठी परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खडा हो रहा है। वरठी में शाला, कॉलेज, बैंक अन्य सरकारी कार्यालय के साथ ही रेलवे स्टेशन होने के का


Created On :   15 March 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story