‌Bhandara News: तस्करों से 65 गौवंश को बचाया , चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

तस्करों से 65 गौवंश को बचाया , चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • सिहोरा पुलिस ने ग्राम टेमनी में की कार्रवाई
  • वाहन समेत साढ़े 10 लाख का माल पकड़ा

‌Bhandara News कत्लखाना ले जाने के लिए क्रूरता से बांधकर रखे गए कुल 65 मवेशी को सिहोरा पुलिस ने बचाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार लाख रुपए के वाहन तथा छह लाख 50 हजार रुपए के मवेशी समेत कुल दस लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। सिहोरा पुलिस थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई टेमनी ग्राम में की गई।

आरोपियों में टेमनी ग्राम निवासी शैलेश रमेश भोंडेकर (45), संजय ईश्वरदास बरेकर (40), मध्यप्रदेश के मोहगांव (नांदी) ग्राम निवासी फद्दु उर्फ राजेंद्र चांडेकर (55) तथा राजु बर्वे का समावेश है। सिहोरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि शैलेश भोंडेकर तथा संजय बरेकर ने अपने घर के पास लगभग 65 गौवंश को बिना चारा-पानी के बांधकर रखा था। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर अलग-अलग आयु के लगभग 65 मवेशियों को छुड़ाया। इसकी कीमत छह लाख 50 हजार रुपए बतायी जा रही है।

साथ ही इन मवेशी को कत्तलखाना ले जाने के लिए किराए परए लिया पिकअप क्रमांक एमएच 30 बीडी 4180 ऐसे कुल दस लाख 50 हजार रुपयों का माल जब्त किया। कार्रवाई के बाद आरोपियों पर धारा 11 (1) (ए) (एफ) (एच) जानवर निर्दयता प्रतिबंध अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मेश्राम कर रहे है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागिय पुलिस अधिकारी पांडुरंग गोफने के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक विजय कसोधन, पुलिस उपनिरीक्षक मेश्राम, पुलिस कानस्टेबल लोकेश डुंभरे, पुलिस कान्स्टेबल महेश गिरेपुंजे ने की।


Created On :   13 March 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story