- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सिंगापुर घुमाने का झांसा देकर नौ...
Bhandara news: सिंगापुर घुमाने का झांसा देकर नौ महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए
- मुंबई की एक फर्जी टूर कंपनी ने लगाया चूना
- एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ऐंठी मोटी रकम
Bhandara News सिंगापुर, मलेशिया, लेह लद्दाख टूर पर जाने के लिए इच्छुक महिलाओं को मुंबई की एक फर्जी टूर कंपनी ने एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लगभग 2 लाख 70 हजार रुपयों का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायतकर्ता खात रोड, रामनगर निवासी सीमा नंदनवार (45) द्वारा बुधवार,30 अक्टूबर को दर्ज शिकायत पर भंडारा पुलिस थाने में मुंबई की दि फ्लाइंग बर्ड ट्रैवल्स एजेन्सी के मालिक ठाणे, मुंबई निवासी समीर अंसारी (25) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सीमा नंदनवार और उनकी सहेलियों ने लेह लद्दाख और सिंगापुर, मलेशिया टूर पर जाने की योजना बनाई। इसके तहत कुल 8-9 सहेलियों ने मिलकर राजीव गांधी चौक निवासी ललित घाटबांधे(43) की मदद से मुंबई की दि फ्लाइंग बर्ड ट्रैवल्स एजेन्सी के मालिक समीर अंसारी से संपर्क किया और टूर के अरेंजमेट का जिम्मा सौंपा। इस बीच 22 फरवरी, 2024 से लेकर 23 अप्रैल के दौरान जूम मिटिंग एवं विजीट स्पॉट को लेकर वीडियो कॉल के माध्यम से आरोपी समीर अंसारी ने सभी महिलाओं से बातचीत कर उनका विश्वास जीता।
इस बीच एडवान्स ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर आरोपी समीर अंसारी ने आरटीजीएस एवं फोन-पे के माध्यम से सभी महिलाओं से रुपए लिए। किंतु ना ही उन्हंे टूर कराया और ना ही उनके रुपए लौटाए, जिससे खुद के साथ धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आते ही सभी महिलाओं की ओर से शिकायतकर्ता सीमा नंदनवार द्वारा भंडारा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 406, 417, 420 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जुनोनकर कर रहे है।
Created On :   2 Nov 2024 1:03 PM GMT