Bhandara News: समृध्दि महामार्ग के खिलाफ किसानों ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक

समृध्दि महामार्ग के खिलाफ किसानों ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक
  • लाखांदुर के किसानों ने मुख्यमंत्री से विविध मुद्दों पर चर्चा के लिए मांगा समय
  • किसानों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

‌Bhandara News लाखांदुर तहसील से भंडारा से गड़चिरोली समृद्धि महामार्ग जा रहा है, परंतु इसके निर्माण कार्य को विरोध करते हुए किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में लाखांदुर तहसील के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर अपना आक्रोश जताया।

किसानों ने आरोप लगाते हुए कि, समृध्दि महामार्ग के कारण अनेक किसान भूमिहीन हुए हैं। एक रुपए का मुआवजा न देते हुए शासन किसानों पर अन्याय कर रहा है। इस समस्या को हल करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसानों से चर्चा करें और इसके लिए अपना समय दें, ऐसी मांग करते हुए किसानों ने तहसीलदार वैभव पवार के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन भेजा है।

भिजवाए गए ज्ञापन में कहा है कि लाखांदुर तहसील से गड़चिरोली जिले तक आगे समृध्दि महामार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा जमीन हस्थांतरित करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। किंतु किसानों की जमीन अधिग्रहित करने के पूर्व किसानों को खेत जमीन की अनुमानित कीमत अर्थात मुआवजा कितना दिया जाएगा, इसको लेकर किसानों को अब तक किसी प्रकार जानकारी नहीं दी गई है। जिससे किसान संभ्रम में है। इसके अलावा शासन ने किसानों के खेत की गिनती करना शुरू किया है, ऐसा आरोप किसानों ने लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों को 16 जनवरी 2025 को खेती की गिनती के लिए खेत पर उपस्थित रहे, अन्यथा पुनर्गिनती के पैसे किसानों से वसूल किए जाएंगे, ऐसा पत्र किसानों को दिया गया है। जिससे किसानों में रोष है। तहसीलदार वैभव पवार को ज्ञापन सौंपते समय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद ढोरे, उपाध्यक्ष प्रभु मेंढे, सचिव रमेश राऊत, कोषाध्यक्ष स्वप्निल ठेंगरी समेत तहसील के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

-

Created On :   17 Jan 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story