- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- रेत तस्करी : ट्रक, टिप्पर और...
Bhandara News: रेत तस्करी : ट्रक, टिप्पर और ट्रैक्टर सहित 1 करोड़ से अधिक का माल जब्त
- राजस्व व पुलिस विभाग ने मिलकर रोका रेत का अवैध परिवहन
- रेत से भरे ट्रक को पकड़कर पुलिस ने 10 ब्रास रेत जब्त की
Bhandara News भंडारा जिले में रेत के अवैध परिवहन मामले में पुलिस तथा राजस्व विभाग की ओर से 15 जनवरी को संयुक्त कार्रवाई कर रेत से भरे ट्रक, टिप्पर व दो ट्रैक्टर सहित लगभग 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई भंडारा, कारधा, गोबरवाही तथा साकोली थाना क्षेत्र में की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारधा पुलिस थाना क्षेत्र में गिरोला पुनर्वसन परिसर में पवनी की ओर जानेवाले मार्ग पर की गई। जहां रेत से लदा बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर पकड़कर 1 ब्रास रेत व ट्रैक्टर समेत कुल 5 लाख रुपयों का माल जब्त किया। भंडारा पुलिस थाना क्षेत्र के बेला परिसर में की गई, जहां रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर क्र. एमएच 30 एवी 0601 को पकड़कर लगभग 5 लाख 10 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। इस मामले में भंडारा पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक अभिषेक भारत मडावी (30) व मालिक भंडारा निवासी राहुल टांगले (30) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
साकोली पुलिस थाना क्षेत्र के सेंदुरवाफा टोल नाका परिसर में रेत से भरे ट्रक को पकड़कर पुलिस ने 10 ब्रास रेत जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने रेत भरे ट्रक क्र. एनएल 01 एजी 2022 कींमत 40 लाख रु. और रेत की कींमत 50 हजार रु. ऐसा कुल 40 लाख 50 हजार रु. का माल जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक छत्तीसगड़ के कोरिया जिले के गाड़ा गुड़ा निवासी सत्येंद्रकुमार बिरेंद्रसिंह सिंह (48) व ट्रक मालिक गोंदिया जिले के देवरी निवासी करणदीप सिंह जगदीप सिंह भाटिया (35) के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
बावनथडी नदी तट से रेत तस्करी कर रहे टिप्पर क्र. एमएच 40 सीटी 7040 को पकड़कर 11 ब्रास रेत समेत कुल 50 लाख 55 हजार रु. का माल जब्त किया है। इस मामले में आरोपी टिप्पर चालक संतोष मन्नर कुमार(39), क्लिनर सनी मतनलाल गौतम व वाहन मालिक अभिषेक बेले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उक्त सभी कार्रवाइयांं विभिन्न थानों के पुलिस निरीक्षकों के मार्गदर्शन में की गई। जिसमें रेत से भरे वाहनों के साथ 1 करोड़ 11 लाख रु. का माल जब्त किया गया है।
उक्त सभी कार्रवाइयों में संबंधित पुलिस थानों में उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) महाराष्ट्र जमीन राजस्व कानून धारा 7, 9 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आगे की छानबीन शुरू है।
Created On :   17 Jan 2025 12:54 PM IST