- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- प्रीपेड मीटर के खिलाफ नागरिकों ने...
Bhandara News: प्रीपेड मीटर के खिलाफ नागरिकों ने बिजली कार्यालय पर निकाला मोर्चा
- विद्युत ग्राहक संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन
- आश्वासन के बाद हटे आंदोलनकारी
Bhandara News जिले जिले में घरेलू उपयोग के लिए बिजली आपूर्ति कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके विरोध में 22 जनवरी को बिजली आपूर्ति कंपनी के कार्यालय पर जाकर विद्युत ग्राहक संघर्ष समिति केे पदाधिकारियों के साथ सैकडों नागरिकों ने दस्तक दी।
बिजली अब व्यक्ति के जीवन की महत्वपूर्ण जरूरत बन चुकी है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखकर बिजली आपूर्ति कंपनी विद्युत ग्राहकों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर दे रही है। जिले में बडे़ पैमाने पर मध्यमवगीर्य ग्राहक है। जिसके कारण प्रीपेड मीटर की मार ऐसे ग्राहकों को बैठने की आशंका बनी है। ग्राहकों के मन में जिसे लेकर तीव्र रोष व्यक्त हो रहा है। आम जनता कें घरों में घरेलू उपयोग के लिए ऐसे मीटर नहीं लगाए जाने चाहिए, इस मांग को लेकर विद्युत ग्राहक संघर्ष समिति की ओर से राजीव गांधी चौक से लेकर महावितरण कार्यालय तक सैकडों नागरिकों की उपस्थिति में मोर्चा निकाला गया। महावितरण कार्यालय की गेट के सामने आंदोलकों ने धरना दिया। 26 जनवरी तक प्रीपेड मीटर नहीं लगाने की मांग मंजूर नहीं करने पर आत्मदहन करने की चेतावनी आंदोलकों ने दी।
इस समय मोर्चे में शामिल हुए नागरिकों का रूख देखकर पुलिस का बड़ा बंदोबस्त लगाया गया। जिसमें पूर्व नगरसेविका जयश्री बोरकर ने घरेलू बिजली के मीटर लगाते समय ग्राहकों से पूछे बगैर मीटर नहीं लगाए। ऐसा प्रस्ताव रखा तो नितीन दुरुगकर ने कंपनी अपना मनमर्जी रवैय्या बदले ऐसी मांग की। इससे पूर्व राज्य में प्रीपेड मीटर के खिलाफ हुए आंदोलनों को देखकर तत्कालीन ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 3 जुलाई 2024 को सभागृह में आम जनता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मार नहीं सहन पड़ेगी ऐसा आश्वासन दिया था। किंतु फिर भी अब महावितरण का मनमर्जी कारोबार शुरू है। जिसके खिलाफ आखिरकार जनता रास्ते पर उतरी।
इस समय महावितरण के अधिकारियों ने गेट पर आकर ज्ञापन स्वीकारा और लिखित आश्वासन दिया। जिसके पश्चात आंदोलन पीछे लिया गया। आंदोलनकर्ताओं में अजय मेश्राम,जयश्री बोरकर, नितीन दुरुगकर, युवराज उके, सुनील बारई, संजय पंगवार, रामदास गिरेपुंजे, ब्रिजलाल बावणे, नरेंद्र पहाडे, श्रीकृष्ण आगाशे, संजय मते, विलास इटनकर, नितीन धकाते, नितीन चव्हान, राजू देसाई, आखाडू शेंडे, विनोद भुरे, निलेश मदनकर, जयेश वाणेरकर, पांडुरंग गायधने, शमीम शेख, ओमप्रकाश साकुरे, पवन मस्के, प्रवीण धम्मे, रिझवान काझी, नितीन, विनोद देशमुख, दीपक साठवणे, सतीश, टिंकू खान, फिरोज खान, पृथ्वी तांडेकर, भाऊ कातोरे, स्मिता मरगडे ,नीलिमा रामटेके, कुंदा आगाशे, प्रज्ञा नंदेश्वर,भावना शेंडे, भूषण भोंगाडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
Created On :   23 Jan 2025 11:39 AM IST