Bhandara News: पवनी शहर के वैजेश्वर मंदिर तथा नदी तट परिसर में वनराज ने जमाया डेरा

पवनी शहर के वैजेश्वर मंदिर तथा नदी तट परिसर में वनराज ने जमाया डेरा
  • नागरिकों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
  • ग्रामीणों के सहयोग से हलचल पर रखी जा रही नजर

Bhandara News पवनी शहर के वैजेश्वर मंदिर तथा नदी तट परिसर में एक पखवाड़े से बाघ का अधिवास है। ऐसे में बाघ का मानवों पर हमला रोकने के लिए वन विभाग ने पहले ही आवश्यक कदम उठाएं है। वन विभाग ने स्थानीकों की मदद से बाघ संनियत्र दल तैयार किए है। यह दल बाघ के प्रत्येक हलचल पर नजर रखेंगे। पवनी के धानोरी सहनवनक्षेत्र के तहत शहर के वैजेश्वर मंदिर परिसर में अनेक पहाड़िया और पानी है। यहां आसपास बाघ का अधिवास महसूस किया है।

आसपास अनेक खेत है। किसान व नागरिकों की गतिविधि रहती है। ऐसे में बाघ के हमले की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने परिसर में ट्रैप कमैरे लगाने, बाघ का अस्तित्व पहचानने, दिन व रात गश्त लगाने के लिए स्थानीकों मदद से टीमे तैयार की है। वन विभाग के उपवनसंरक्षक राहुल गवई, सहायक वनसंरक्षक सचिन निलख के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू है। आसपास घुमकर बाघ पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग के इस कार्य में पुलिस निरिक्षक निलेश ब्राम्हने, सहायक पुलिस निरिक्षक येवले व उनकी टीम सहयोग दे रही है।

हमारी टीम तैयार : पवनी के धानोरी सहवनक्षेत्र के तहत शहर के वैजेश्वर मंदिर परिसर में पिछले कुछ दिनों से बाघ का अधिवास है। सावधानी बरतते हुए स्थानीकों की मदद से टीमें तैयार की है। वन्यजीव नजर आने पर तत्काल वन विभाग को जानकारी दें। - श्रीमती वृषाली नागदेवे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पवनी

Live Updates

  • 11 Jan 2025 3:35 PM IST

    बाघ के प्रत्येक हलचल पर नजर

    पवनी शहर के वैजेश्वर मंदिर तथा नदी तट परिसर में एक पखवाड़े से बाघ का अधिवास है। ऐसे में बाघ का मानवों पर हमला रोकने के लिए वन विभाग ने पहले ही आवश्यक कदम उठाएं है। वन विभाग ने स्थानीकों की मदद से बाघ संनियत्र दल तैयार किए है। यह दल बाघ के प्रत्येक हलचल पर नजर रखेंगे। पवनी के धानोरी सहनवनक्षेत्र के तहत शहर के वैजेश्वर मंदिर परिसर में अनेक पहाड़िया और पानी है। यहां आसपास बाघ का अधिवास महसूस किया है। 

Created On :   11 Jan 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story