Bhandara News: नगर परिषद कार्यालय की खाली कुर्सियों को देख बैरंग लौटे नागरिक

  • कार्यालयीन कामकाज के समय कार्यक्रम में व्यस्त थे कर्मचारी
  • विभिन्न स्पर्धा कार्यक्रम में व्यस्त

‌Bhandara News भंडारा शहर का नगर परिषद कार्यालय। जिसके ऊपर करीब 3 लाख के आसपास की जनसंख्या का भार है। बुधवार, 15 जनवरी को किसी भी तरह की सरकारी छुट्टी नहीं होते हुए भी कार्यालय की लगभग पूरी कुसियां खाली दिखीं। कार्यालयीन समय पर नगर परिषद कर्मचारी क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विभिन्न स्पर्धा कार्यक्रम में व्यस्त थे। जिससे कार्यालय में काम से आए सभी नागरिकों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

शहर के गांधी चौक परिसर में नगर परिषद कार्यालय है, जहां ग्राउंड फ्लोर पर तथा ऊपरी मंजिल पर दोनों जगह कार्यालयीन कामकाज चलता है। वहां पर ग्राउंड फ्लोर पर जन्म-मृत्यु पंजीयन, मुख्याधिकारी, उपमुख्याधिकारी का केबिन साथ ही नगर परिषद के अध्यक्ष एवं नगर सेवकों के केबिन हैं। ऊपरी मंजिल पर सभी विभाग के कर्मचारियों के केबिन हंै, तो कहीं टेबल है। यहां पर स्वास्थ्य, सफाई से लेकर निर्माणकार्य विभाग, जलापूर्ति, टैक्स वसूली, नगर रचना विभाग ऐसे विभिन्न विभाग हैं। जहां प्रतिदिन सैकड़ों नागरिकों का काम के सिलसिले में आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अब भंडारा नगर परिषद का अब दायरा बढ़ने जा रहा है।

भंडारा नगर परिषद की सीमा विस्तार की हलचल शुरू हुई है। ऐसी सभी बातें होते हुए भी कार्यालयीन कामकाज के दिन लगभग सभी कर्मचारियों का गायब रहना चौंकाने वाली बात है। बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे कार्यालय की कुर्सियां खाली दिखीं। साथ ही नगर परिषद कार्यालय का प्रत्येक टेबल खाली था। वहां किसी भी काम के लिए आने वाले नागरिक पूछताछ करके वापस लौट रहे थे। जिससे नागरिकों को हाेने वाली असुविधा के लिए कौन जिम्मेदार है? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है।

मुख्याधिकारी से नहीं हुआ संपर्क : इस विषय में जानाकरी लेने के लिए नगर परिषद के मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण से संपर्क करने की कोशिश की, किंतु उनसे संपर्क नहीं हुआ। - कार्यालयीन कामकाज के समय कार्यक्रम में व्यस्त थे कर्मचारी

Created On :   16 Jan 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story