- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- नांदोरा में मकान के सामने आंगन की...
Bhandara News: नांदोरा में मकान के सामने आंगन की जमीन धंसी , मचा हड़कम्प

- दिन भर चला अफवाहों का दौर
- तुरंत पहुंचे प्रशासकीय अधिकारियों के साथ भूवैज्ञानिक
- वर्षों पहले मिट्टी व कचरा डालकर पाटे गए कुएं पर मकान बनाया था
Bhandara News तहसील के शहापुर परिसर के नांदोरा ग्राम में जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला के पास महादेव किसन कोरचाम के आंगन में लगभग दस फीट जमीन धंस गई। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। कोरचाम के आंगन में पूर्व दिशा में 15 फीट तथा दक्षिण दिशा में सात फीट व पश्चित दिशा में 10 फीट जगह धंस गई। इस घटना के बाद भू वैज्ञानिक, प्रशासकीय उपविभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। भू वैज्ञानिक ने मामले की जांच शुरू की है। जांच में पता चला कि वर्षों पहले मिट्टी व कचरा डालकर पाटे गए कुएं पर मकान बनाया गया था। जिससे जमीन धंसने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
रविवार 16 मार्च को महादेव किसन कोरचाम को घर के पास मिट्टी निकाली हुई दिखी। यह मिट्टी जमा करके बाजू में रखते समय आशीष कोरचाम को वहां पर बड़ा गड्ढा दिखायी दिया। नीचे उतरने पर केवल सीमेंट के कॉलम तथा क्रांक्रीट दिखायी दी। घर के निचली हिस्से में बड़ी मात्रा में मिट्टी निकाली हुई दिखायी दी। सुरंग के तरह मार्ग दिखायी देने पर हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। पटवारी संगीता भांडारकर व जवाहरनगर को सूचना मिलते ही उन्होंने वरिष्ठों को जानकारी दी। सोमवार 17 मार्च की सुबह नांदोरा में महादेव किसन कोरचाम के घर पर जमीन धंसने से तैयार हुआ गड्ढा देखा गया। इस गड्ढे से सुरंग जुड़ी होने की चर्चा परिसर में होने लगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक भू वैज्ञानिक ललित वायकर ने मौके पर भेंट देकर जायजा लिया। प्रशासन ने नागरिकों से भयभीत नहीं होते हुए सहयोग करने का आह्वान किया। उपविभागिय अधिकारी व न्याय दंडाधिकारी गजेंद्र बालपांडे, सहायक भू वैज्ञानिक ललित वायकर, उपविभागिय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी, जवाहरनगर पुलिस थाने के थानेदार भीमा पाटील, सहायक पुलिस निरिक्षक पुरुषोत्तम राठोड, नांदोरा ग्रामपंचायत के सरपंच रेखा खोब्रागडे, उपसरपंच रोशन ठवकर, पटवारी संगीता भांडारकर समेत पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मामले की विस्तृत जांच करने के लिए नागपुर से पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
Created On :   18 March 2025 1:54 PM IST