Bhandara News: मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में बेरोजगारों से धोखाधड़ी , धरना आंदोलन

मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में बेरोजगारों से धोखाधड़ी , धरना आंदोलन
  • युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश
  • जिला कौशल विकास अधिकारी कार्यालय के सामने किया ठिया आंदोलन

Bhandara News राज्य सरकार द्वारा छह माह पूर्व जोर-शोर से बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए का मानधन घोषित करते हुए मुख्यमंत्री युवा कार्य कौशल विकास प्रशिक्षण योजना लागू की। इस योजना के तहत भंडारा जिले के सैकड़ों सुरक्षित बेरोजगारों ने अपना नाम दर्ज करते हुए सरकारी विभाग में सेवा दी। किंतु पिछले छह माह से बेरोजगारों को 10 हजार रुपए का मानधन नहीं दिया। जिसके खिलाफ बेरोजगार सुशिक्षित युवाओं ने सरकार पर धोखाधड़ी करने का आरोप करते हुए कौशल विकास अधिकारी कार्यालय के सामने 12 दिसंबर को ठिया आंदोलन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस आंदोलन के दौरान सरकार से बेरोजगार युवाओं को 6 माह के बकाया 60 हजार रुपए जल्द से जल्द प्रदान करेन की मांग को लेकर नारे लगाए। इस दौरान आंदोलनकारी युवाओं ने युवा एवं कौशल विकास अधिकारी बोंद्रे को घेरते हुए अपनी मांग उनके सामने रखी। अपनी मांगों पर अड़े आंदोलनकारियों ने यहां काफी देर तक डटे रहे।

इस आंदोलकों में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद गुट) के अजय मेश्राम, बालू ठवकर, पूर्व पंस सदस्य रवि येलणे, प्रवीण उदापुरे, मनोज लुटे समेत सैकड़ों बेरोजगार युवा करीब 4 घंटे तक कार्यालय के सामने बैठे रहे। इस आंदोलन के चलते यहां परिसर में माहौल को गरमाते देख पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहंुचकर मध्यस्थता की। जिसके पश्चात कौशल विकास अधिकारी बोंद्रे ने आठ दिन के भीतर साठ हजार रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात बेरोजगार युवाओं ने अपना आंदोलन पीछे लिया। इस आंदोलकों में दुर्गा आकरे, प्रीति शेंडे, नीलम मेश्राम, सोनाली कुकडकर, शारदा वंजारी, धम्मदीप मेश्राम, अक्षय गायधने, सौरभ ठवकर, हर्षल निर्वाण, विवेक लोखंडे, राधे भोंगाडे आदि उपस्थित थे।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ मामला शांत : सरकार के खिलाफ जोरदार घोषणाएं देते हुए करीब 4 घंटे तक कार्यालय के सामने बैठे आंदोलनकर्ताओं का रोष देखते हुए आखिरकार पुलिस को बुलाया गया। पुलिस दल ने आंदोलन स्थल पर पहंुचकर तनाव शांत किया। पुलिस भी दमन करने की कोशिश कर रही हंै, ऐसा आरोप आंदोलनकर्ताओं ने लगाया।

Created On :   13 Dec 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story