Bhandara News: मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात और बदल गई पल्लवी जिंदगी

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात और बदल गई पल्लवी जिंदगी
  • कृषक की धावक बेटी की सीएम ने ली जिम्मेदारी
  • नेशनल स्कूल फील्ड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महाराष्ट्र को जीत दिलाई
  • 4 x 400 रिले रेस में पल्लवी ने महाराष्ट्र के लिए कांस्य पदक जीता

Bhandara News मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस 10 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की मां के निधन पर सांत्वना देने भंडारा जिले के साकोली तहसील में स्थित नाना पटोले के गांव सुकली आए थे। मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।

मुख्यमंत्री के दौरे ने ग्राम वांगी गांव की गरीब किसान परिवार की बेटी पल्लवी डोंगरवार की जिंदगी बदल दी है। मुख्यमंत्री ने पल्लवी की भविष्य के शिक्षा व क्रीड़ा खर्चे की जिम्मेदारी ली है। ग्राम वांगी की पल्लवी सेवकराम डोंगरवार 19 वर्षीय धावक हैं। वह राजीव गांधी जूनियर साइंस कॉलेज, सेंदुरवाफा में पढ़ती हैं। 5 से 8 जनवरी के बीच झारखंड की रांची प्रतियोगिता हुई थी। पल्लवी ने 68वीं नेशनल स्कूल फील्ड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महाराष्ट्र को जीत दिलाई। इसके अलावा 4 x 400 रिले रेस में पल्लवी ने महाराष्ट्र के लिए कांस्य पदक जीता।

पल्लवी के बारे में नाना पटोले ने स्वंय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को जानकारी दी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने तुरंत पल्लवी को बुलाया और उसकी पीठ थपथपाई। पल्लवी ने महाराष्ट्र के लिए पदक जीता था, इस लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उसकी आगे की अच्छी ट्रेनिंग सुनिच्छित करने का फैसला लिया। पल्लवी को पुणे के बालेवाड़ी स्थित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने उसकी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी ली है।

गांवों की बेटियों को सहायता की जरूरत : मुख्यमंत्री के आश्वासन और सराहना ने धावक पल्लवी के चेहरे पर खुशी ला दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पल्लवी जैसे कई प्रतिभाशालीा एथलिट हैं। इन बच्चों को वित्तीय सहायता और उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। गांव के लोग यह भावना व्यक्त कर रहे हैं कि अगर इन्हें यह मिल जाए तो यह बेटियां निश्चित ही देश और हमारे महाराष्ट्र का नाम विश्व पटल पर अंकित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण बच्चों को उचित प्रशिक्षण नहीं दे पाते हैं। रुपयों के अभाव में ऐसे बच्चे थक जाते हैं। इस लिए अगर सरकार ऐसे लड़के -लड़कियों को प्रोत्साहित करे तो निश्चित तौर पर ये बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे।

Created On :   14 Jan 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story