Bhandara News: मृदा और जल संधारण विभाग बनाएगा 16 नए कोल्हापुरी बांध

मृदा और जल संधारण विभाग बनाएगा 16 नए कोल्हापुरी बांध
  • नए बांध निर्माण का प्रस्ताव तैयार
  • वर्तमान में 179 बांधों से हो रही सिंचाई

‌Bhandara News मृदा व जल संधारण विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग तहसीलों में कुल 16 कोल्हापुरी बांध बनाने का नियोजन किया है। इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया गया है। बता दें कि जिला परिषद के लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 1988 से 2010 तक कुल 179 कोल्हापुरी बांध तैयार किए हैं। इन बांधों के माध्यम से किसानों को नालों का पानी रोककर सिंचाई की जाती है। वर्तमान में मौजूदा कोल्हापुरी बांध की जलसंग्रहण क्षमता 24.83 दलघमी हैं। इसके माध्यम से कुल सात हजार 21 हेक्टेयर खेती को जलसिंचाई हो रही है।

सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने तथा जल संधारण के लिए शासन द्वारा अलग-अलग माध्यम से काम किए जा रहे हैं। मिट्टी व जल संसाधन विभाग भी पिछले दो वर्षों से इस दिशा में काम कर रहा है। वर्तमान में इस विभाग का तुमसर के टेमनी गांव में कोल्हापुरी बांध है। जबकि नए 16 कोल्हापुरी बांध बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। यह बांध अलग-अलग तहसीलों में बनाएं जाएंगे। इसी तरह से जिला परिषद के लघु सिंचाई व जल संधारण विभाग के जल संसाधन अधिकारी एस. नागदेवे ने बताया कि विभाग के बनाए गए सभी 179 कोल्हापुरी बांध में जल संग्रहण हो रहा है।

बारिश के दिनों में बांध के लोहे के गेट निकाल लिए जाते हैं। इन बांधों की समय-समय पर मरम्मत की जाती है। साथ ही वर्तमान में इन बांधों के माध्यम से सात हजार 21 हेक्टेयर खेत की सिंचाई की जा रही है। इसी तरह से मिट्टी व जल संधारण विभाग के एस. नंदरवार ने बताया कि जिले में वर्तमान में 16 कोल्हापुरी बांध बनाएं जाऐंगे। विभाग द्वारा किए जा रहे जलयुक्त शिवार योजना के काम अंतिम पड़ाव में है। इसका लाभ किसानों को मिलेगा।

यहां बनाएं जाएंगे कोल्हापुरी बांध : तुमसर तहसील के पिपरा ग्राम में, साकोली तहसील के पाथरी, भंडारा तहसील के खराडी, मोहाडी तहसील के खोडगांव, साकोली तहसील के सानगडी, लाखनी तहसील के पाथरी, कनेरी, खराशी, पोहरा, मरेगांव तथा मोहाडी तहसील के खमारी, रोहना, बोथली (पांजरा), पिंपलगांव, तुमसर तहसील के झारली, मोहघाटा में बांध बनाए जाएंगे।

Created On :   18 Jan 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story