Bhandara News: मॉडलिंग का छात्र बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

मॉडलिंग का छात्र बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में रोहित ने प्रशिक्षण पूरा किया
  • इंजीनियरिंग पूरी होने के पश्चात ली ट्रेनिंग

Bhandara News वर्ष 2017 में शहापुर के डिफेन्स सर्विस अकादमी में 11वीं कक्षा में रोहित कोठावदे ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा था। किंतु इंजीनियरिंग के दौरान अपनी सुंदरता के कारण मिस्टर नाशिक -2021 व मिस्टर महाराष्ट्र-2022 का खिताब जितने वाले रोहित ने आखिरकार एसएसबी का साक्षात्कार देकर भारतीय सेना में लेफ्टनेंट बनने का अपना सपना पूरा किया। हाल ही में बिहार राज्य के गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में रोहित ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है।

शहापुर की डिफेन्स सर्विसेस एकेडमी में धुले जिले के रोहित कोठावदे ने 11वीं 12वीं पूरी की। स्नातक पदवी के लिए उसने नाशिक के गोखले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। अपनी सुंदरता के कारण उसने मॉडलिंग एवं एक्टिंग की क्षेत्र में भी कदम रखा। रोहित को मिस्टर नाशिक-2021 एवं मिस्टर महाराष्ट्र-2022 यह सम्मान मिला। किंतु अपने सेना में दाखिल होने का सपना उसने छोड़ा नहीं।

इंजीनियरिंग पूरी होने के पश्चात रोहित ने एसएससी टेक. एन्ट्री के माध्यम से एसएसबी का साक्षात्कार देकर डिफेन्स सर्विसेस एकेडमी के मार्गदर्शन पर अपना सपना पूरा किया। हाल ही में बिहार राज्य के गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में रोहित ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। वहां के दीक्षांत समारोह में उसे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट होने का सपना पूरा किया। उसकी इस उपलब्धि के लिए उनका अभिनंदन किया जा रहा है।


Created On :   12 March 2025 9:31 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story