- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम...
Bhandara News: लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा रेत तस्करी का सिलसिला
- रेती उत्खनन करते पकड़ाया जेसीबी और टिप्पर
- 43.66 लाख का माल जब्त
Bhandara News अवैध रेत वहन मामले में पुलिस ने जेसीबी समेत एक टिप्पर पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा ने 17 जनवरी 2025 को की। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो टिप्पर के साथ कुल 43 लाख 66 हजार का माल जब्त किया। साथ ही पाचं आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
निजी वाहन से गश्त के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक राजकिरण मडावी, पुलिस उप निरीक्षक अनिल चांदोरे, सहायक फौजदार गेंदलाल खैरे, पुलिस हवलदार प्रशांत कुरंजेकर, शुभम ठाकरे, नरेंद्र शहारे को सुरेवाडा परिसर में आरोपी टिप्पर मे रेत भरते नजर आए। टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 0687 के चालक के पास किसी भी तरह का लाइसेंस नही था। साथ ही जेसीबी भी पुलिस ने जब्त की। साथ ही टिप्पर चालक भिलेवाडा निवासी अतुल राजु वाढ़ई (30), क्लिनर अर्जुनी पुनर्वसन निवासी शुभम शिवसागर रार्घोते (25) जेसीबी चालक सुरेवाडा निवासी मोरेश्वर कवडु मडामे (30), जेसीबी मालिक शिर्डी अहमदनगर निवासी ऋषिकेश शशिकांत करकुटे (25) टिप्पर मालिक भिलेवाडा निवासी अभिजीत मनोहर बांते (24) ऐसे पांचआरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
आरोपियों के पास से 55 ब्रास रेत किंमत 3 लाख 30 हजार एवं टिप्पर किंमत 20 लाख जेसीबी कींमत 20 लाख ऐसा कुल 43 लाख 66 हजार का माल जब्त किया है। इस मामले में कारधा पुलिस ने धारा 303 (3), 3(5), 49 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजकिरण मडावी, पुलिस उप निरीक्षक अनिल चांदोरे, सहायक फौजदार गेंदलाल खैरे, पुलिस हवलदार प्रशांत कुरंजेकर, शुभम ठाकरे, नरेंद्र शहारे ने की है।
Created On :   18 Jan 2025 4:20 PM IST