- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जंगल में पेड़ों के पास बैठे बाघ को...
Bhandara News: जंगल में पेड़ों के पास बैठे बाघ को ग्रामीणों ने जमकर किया परेशान
- 2 फीट दूरी से ली सेल्फी, मारे पत्थर
- सूचना मिलते ही वन विभाग ने किया बाघ को रेस्क्यू
- स्वास्थ्य जांच के बाद जंगल में छोड़ा
Bhandara News जंगल में पेड़ों के पास बैठे बाघ को ग्रामीणों ने जमकर परेशान किया। बाघ के साथ दो फीट की दूरी से फोटो ली और पत्थर भी मारे। घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे लाखांदुर तहसील के तई बु. ग्राम में सामने आयी। बाघ हेवीवेट होने से ज्यादा हलचल करने में असमर्थ होने का भीड़ ने फायदा उठाया।
वन विभाग को इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहंुचकर बाघ को पकड़कर जांच की गई। बुधवार रात को बाघ को उसी के अधिवास में छोड़ा गया। बाघ के साथ नागरिकों के फोटो लेने, पत्थर मारने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसके बाद वन विभाग ने वाइलन्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार उचित कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।
लाखांदुर तहसील के तई बु. गांव परिसर में बुधवार की सुबह 7.30 बजे झुड़पी जंगल में बाघ नजर आया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर भीड़ इकठ्ठा करनी शुरू की। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बाघ को सताना शुरू किया। कुछ युवाओं ने पेड़ के नीचे बैठे बाघ के साथ दो फीट की दूरी से सेल्फी ली। जबकि कुछ बदमाशों ने बाघ पर पत्थर फंेके। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाघ को ट्रैक्युलाइज कर पिंजरे में डालने की कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को काबू में करने के लिए वन विभाग ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पालांदुर व दिघोरी पुलिस की टीम पहुंची।
लगभग पांच घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बाघ को पकड़ा गया। जिसके बाद वैद्यकीय अधिकारियों ने बाघ की जांच की। देर रात को बाघ को जंगल में छोड़ा गया। वन विभाग के उप वनसंरक्षक राहुल गवई, संजय मेंढे, सचिन निलख, लाखांदुर थाने के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप डी. चन्ने, भंडारा के पशुधन विकास अधिकारी डा. चौधरी, बेलाटी की डा. वासनिक, दिघोरी के थानेदार अमर धंदर व पालांदुर के थानेदार विवेक सोनवाने, भंडारा, लाखांदुर, दिघोरी व पालांदुर की पुलिस टीम मौके पर उपस्थित थी।
वीडियो और फोटोज से दोषियों का पता लगाकर करेंगे कार्रवाई _ तई ग्राम में बाघ के पास जाकर फोटो लेने व पत्थर मारने की सूचना मिली है। इसके पहले भी जिले में ऐसे मामले सामने आए हंै। वन्यजीव सुरक्षा कानून के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। बाघ को सुरक्षित रूप से उसके अधिवास क्षेत्र में छोड़ा गया। - राहुल गवई, उपवनसंरक्षक, वन विभाग, भंडारा
Live Updates
- 9 Jan 2025 12:25 PM IST
हेवीवेट बाघ नहीं कर पा रहा था हलचल
जंगल में पेड़ों के पास बैठे बाघ को ग्रामीणों ने जमकर परेशान किया। बाघ के साथ दो फीट की दूरी से फोटो ली और पत्थर भी मारे। घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे लाखांदुर तहसील के तई बु. ग्राम में सामने आयी। बाघ हेवीवेबाघ हेवीवेट होने से ज्यादा हलचलट होने से ज्यादा हलचल करने में असमर्थ होने का भीड़ ने फायदा उठाया।
Created On :   9 Jan 2025 12:24 PM IST