- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जंगल में लकड़ियां लाने गया बुजुर्ग...
Bhandara News: जंगल में लकड़ियां लाने गया बुजुर्ग बना बाघ का शिकार
- पिटेसुर के जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
- देर रात तक घर नहीं पहुंचने से परेशान हुए परिजन
- नागरिकों में दहशत व्याप्त
Bhandara News सोरणा डैम में मछलियां पकड़कर पिटेसुर के जंगल में लकड़ियां लाने गए बुजुर्ग पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मृत्यु हो गई, यह घटना गुरुवार को उजागर हुई। यहां घटनास्थल पर क्षत-विक्षत हालत में बुजुर्ग का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मचा है। मृतक का नाम तुमसर तहसील के ग्राम पिटेसुर निवासी लक्ष्मण डोमा मोहनकर (60) बताया गया है।
इस घटना से परिसर में दहशत का माहौल है। लक्ष्मण मोहनकर यह बुधवार, 4 दिसंबर को शाम 4 बजे के दौरान सोरणा डैम में मछलिया पकड़ने के लिए गया था। मछलिया पकड़कर वह जंगल में लकड़िया लाने गया। किंतु रात 8 बजे के पश्चात भी लक्ष्मण वापस घर नहीं लौटने से परिजनों ने गांव में उसकी तलाश शुरू की। इस बीच लक्ष्मण के बेटे ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर पड़ोस के गांव में भी खोजबीन की, किंतु कहीं भी पता नहीं चला। ट्रैक्टर से जंगल में तलाश करते समय कक्ष क्रमांक 53 सोरना बीट में व्यक्ति का शव मिला।
कपड़ों से शव की शिनाख्त हुई, वह शव लक्ष्मण का ही है, इस बात की पुष्टि होते ही नागरिकों ने घटना की जानकारी वनविभाग और पुलिस को दी गई। लेकिन जंगल परिसर में घना अंधेरा होने से गुरुवार को सुबह 6 बजे वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां घटनास्थल पर क्षति-विक्षत हालत में दिखे शव के टुकड़े जगह-जगह पर गिरे थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने घटना का पंचनामा करके शव को मोहाड़ी के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। आगे की जांच पुलिस एवं वनविभाग के अधिकारी कर रहे हैे।
Created On :   6 Dec 2024 2:08 PM IST