- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जमीन के नियम बदले: तहसीलदार विनिता...
Bhandara News: जमीन के नियम बदले: तहसीलदार विनिता लांजेवार पर निलंबन की लटकी तलवार!

- भ्रष्टाचार के आरोप में शासन पहले भी कर चुका है निलंबित
- नियमों का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने का आरोप
Bhandara News भंडारा शहर की नगर परिषद की सीमा में व अन्य गांवों की जमीन नियमों का उल्लंघन कर अकृषक करके भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने तहसीलदार विनिता लांजेवार पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद 7 अगस्त 2024 को तहसीलदार लांजेवार का शासन ने निलंबन कर दिया था। पर मैट न्यायालय ने उन्हें फिर से मौजूदा स्थल पर नियुक्त किया। मंगलवार 25 मार्च को विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने विधानभवन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से सवाल पूछते हुए अधिकारी के निलंबन तथा एसीबी जांच की मांग की। जिससे तहसीलदार पर निलंबन की तलवार लटक रही है।
आरोप है कि भंडारा की तहसीलदार विनिता लांजेवार ने अपने पद का दुरुपयोग कर 38 प्रकरणों में जमीन अकृषक की। जबकि यह जमीन अकृषक करने के अधिकारी तहसीलदार के पास नहीं थे। तहसीलदार ने नगर परिषद की सीमा में आने वाली जमीन अकृषक करने के आदेश निकाले। आरोप है कि तहसीलदार विनिता लांजेवार ने महाष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 की धारा 85 के अधिकार नहीं रहते हुए भी कारधा, पिंगलाई, पहेला की जमीन अकृषक करने के आदेश पारित किए। वहीं मौजा खरबी के क्रमांक 04 से 14 इस प्रकरण की आराजी 9.05 हेक्टेयर जमीन ग्रीन जोन में होते हुए तहसीलदार लांजेवार ने जमीन अकृषक करने की अनुमती दी। जमीन अकृषक करने के मामले में बड़ा भ्रष्टाचार होने का आरोप विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने लगाते हुए तहसीलदार लांजेवार को निलंबित करने की मांग की। निलंबन पर लगा हुआ स्टे हटाने के लिए सरकार द्वारा वकील नियुक्त करने की मांग रखी।
एसीबी करेगी भ्रष्टाचार की जांच : बावनकुले : विधायक भोंडेकर के ध्यानाकर्षण सवाल पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि तहसीलदार विनिता लांजेवार की विभागीय तथा एन्टी करप्शन विभाग द्वारा जांच की जाएगी। उनके तबादले के आदेश भी जल्दी ही निकाले जाएंगे।
Created On :   26 March 2025 1:40 PM IST