- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- गांजा बिक्री के खिलाफ एकजुट हुए...
Bhandara News: गांजा बिक्री के खिलाफ एकजुट हुए भंडारा के सोनेगांव बुटी के ग्रामीण
- गांव में आसानी से मिल रहा है गांजा
- नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
- विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद
Bhandara News लगभग 500 लोगों की जनसंख्या वाले सोनेगांव बूटी में इन दिनों युवा गांजे की लत के शिकार हो रहे हैं। गांव में आसानी से मिल रहे गांजे के कारण युवा वर्ग नशे में रहकर गांव की शांति भंग कर रहे हैं। इस लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन, बौध्द पंच कमेटी, हनुमंत देवस्थान कमेटी तथा ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर अवैध व्यवसाय करने वालों पर शिकंजा कसने तथा गांव में गांजे की बिक्री करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि सोनेगांव बुटी में गांजे की बिक्री धड़ल्ले से शुरू है। नवेगांव से सोनेगांव मार्ग पर युवाओं का समूह गांजा करता है। नशेड़ी युवतियों से अश्लील इशारे करते है। नशे के अवैध व्यवसाय बढ़े तो ग्राम में चोरियां बढ़ने लगी है। नशेड़ियों का डर ग्रामीणों के बीच फैलते जा रहा है। गांव के खेतों में, खुली जगह पर तथा श्मशान भूमि में गांजा सेवन किया जाता है। गांजा पीने वाले युवाओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। इन सबके खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने मांग की है।
शराब व जुआ अड्डे पर छापमार कार्रवाई : जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहे शराब व जुआ अड्डों पर पुलिस टीम ने छापा मारकर अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री सहित लगभग 26 हजार 610 रुपयों का माल जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार जवाहरनगर पुलिस ने राजेदहेगांव के कैलाश श्रावण राऊत (48) तथा विनय आकरे (40) के खिलाफ सट्टा पट्टी लेने के आरोप में मामला दर्ज कर 1840 रुपयों का माल जब्त किया। इसी तरह गोबरवाही पुलिस ने ग्राम संग्रामपुर /हमेश निवासी पिरम मंगरु टेकाम को अवैध शराब के साथ पकड़ा। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास एक काले रंग के ट्यूब में कुल 40 लीटर महुआ शराब मिली। जिसकी किमत 15 हजार रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से साकोली पुलिस ने वडद ग्राम निवासी ईश्वर बाबूराव बडवाईक पर कार्रवाई कर तीन हजार 220 रुपयों के देशी शराब की 92 बोतलें जब्त की।
Live Updates
- 30 Dec 2024 7:07 PM IST
गांव की शांति हो रही है भंग
लगभग 500 लोगों की जनसंख्या वाले सोनेगांव बूटी में इन दिनों युवा गांजे की लत के शिकार हो रहे हैं। गांव में आसानी से मिल रहे गांजे के कारण युवा वर्ग नशे में रहकर गांव की शांति भंग कर रहे हैं। इस लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन, बौध्द पंच कमेटी, हनुमंत देवस्थान कमेटी तथा ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर अवैध व्यवसाय करने वालों पर शिकंजा कसने तथा गांव में गांजे की बिक्री करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Created On :   30 Dec 2024 7:05 PM IST