Bhandara News: छत्तीसगढ़ से सुगंधित तंबाकू की तस्करी साढ़े 12 लाख का माल जब्त

छत्तीसगढ़ से सुगंधित तंबाकू की तस्करी साढ़े 12 लाख का माल जब्त
  • आतंकवाद विरोधी दस्ते ने राजेगांव एमआईडीसी परिसर में की कार्रवाई
  • कार्रवाई के दौरान दो लोगों को पकड़ा

Bhandara News छत्तीसगढ़ के राजनांदनगांव से दूध के कंटेनकर में भरकर लाया हुआ लगभग दो लाख 95 हजार 480 रुपए कीमत का सुगंधित तंबाकू भंडारा पुलिस के आतंकवाद विरोध दल ने पकड़ा। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने वैन, टाटा 407 मिनीडोर समेत कुल 12 लाख पांच हजार 480 रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो लोगों को पकड़ा गया। लेकिन सुगंधित तंबाकू का मालिक मौके से दोपहिया लेकर फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपियों में मिनीडोर चालक नागपुर के वाडी परिसर के हनुमान नगर निवासी प्रशांत कृष्णराव खडसे तथा वैन के चालक पवनी तहसील के सोनेगांव निवासी मुनेश्वर जानवा हारिकर (42) का समावेश है। जबकि सुगंधित तंबाकू के मालिक अड्याल ग्राम निवासी अस्पाक पठान यह भागने में कामयाब रहा।

भंडारा पुलिस को जानकारी मिली थी कि हल्दीराम कंपनी के दुध वहन करने वाले मिनिडोर क्रमांक एमएच 40 ए. के. 5640 में राजनांदगांव से लाखनी की दिशा में सुगंधित तंबाकू लाया जा रहा है। यह तंबाकू मिनीडोर से लाखनी के सामने राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर राजेगांव एमआयडीसी के पास वैन क्रमांक एमएच 40 बीई 0668 में भरा जा रहा था। उसी समय आतंकवाद विरोध दल के सहायक पुलिस निरीक्षक नागलोत, पुलिस हवलदार गभने, वैद्य व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने खुटसावरी के सिध्दी इंडस्ट्रियल गैस प्रोडक्टस कंपनी के सामने छापा मारकर कार्रवाई की।

कार्रवाई दौरान लगभग दो लाख 95 हजार 480 रुपए किमत का होला हुक्का शिशा, इगल झेन, मजा यह सुगंधित तंबाकू जब्त किया। आरोपियों पर लाखनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में दहशतवाद विरोध शाखा भंडारा के सहायक पुलिस निरिक्षक नागलोत, पुलिस हवालदार गभने, पुलिस हवालदार वैद्य, तांडेकर, दमारे, भुते ने की।

Created On :   18 Jan 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story