- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में रेत तस्करी पर रोक लगाने...
Bhandara News: भंडारा में रेत तस्करी पर रोक लगाने 5 टीमों का किया गठन
- तीन दलों में पुरुष और दो में महिला कर्मियों का समावेश
- निरंतर रेत खनन से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा
- पांच तहसील स्तरीय घुमंतू दल गठित
Bhandara News लाखनी तहसील के चुलबंद नदी तट के रेत घाट की नीलामी नहीं होने के कारण अवैध तरीके से रेत का उत्खनन व ढुलाई धड़ल्ले से शुरू है। इससे शासन के करोड़ों रुपयों के राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। वहीं नदी तट समेत ग्रामीण इलाकों से दौड़ रहे रेत लदे भारी वाहनों के कारण सड़कों की हालत खराब हो रही है, वहीं निरंतर रेत खनन से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। इसको देखते हुए अवैध रेत उत्खनन व ढुलाई पर रोक लगाना आवश्यक है। इसके लिए लाखनी के तहसीलदार धनंजय देशमुख द्वारा पांच तहसील स्तरीय घुमंतू दल गठित किए गए है।
यह सप्ताह में सोमवार व गुरुवार इन दो दिन कार्यरत रहेंगे। इस दल में मंडल अधिकारी ए.एल. पारधी, बी.जे. चाचेरे, ग्राम राजस्व अधिकारी योगराज डामरे, एस.जी. कसराले, नुर मोहम्मद शेख इनके अलावा मुरमाडी तुप, भूगांव, कोलारी, केसलवाडा वाघ के राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों का समावेश रहेगा।
नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करंे: तहसील स्तरीय घुमंतू दल को रेत व गौण खनिज का अवैध उत्खनन एवं यातायात पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के अधिकार दिए गए है। तहसील स्तरीय घुमंतू दल के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अवैध उत्खनन की ओर अनदेखी करते हुए दिखाई देने पर ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नियमों का उल्लंघन करने की कार्रवाई करने के आदेश में दर्ज है।
Created On :   8 Jan 2025 4:41 PM IST