- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा और गोंदिया जिले के 4 हजार...
Bhandara News: भंडारा और गोंदिया जिले के 4 हजार 400 मालगुजारी तालाबों से निकाली जाएगी गाद

- सरकार के साथ टाटा एवं नाम फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम
- विधायक डा. परिणय फुके के प्रयास रंग लाए
Bhandara News भंडारा व गोंदिया जिले के चार हजार हजार 400 मालगुजारी तालाबों का पुन: उत्थान करने के लिए तालाबों से गाद निकाला जाएगा। इस संदर्भ में विधान परिषद के भाजपा विधायक डा. परिणय फुके ने बजट अधिवेशन में महत्वपूर्ण सूचना की थी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में मृद व जलसंधारण मंत्री संजय राठोड ने विभाग के सचिव की बैठक बुलाकर भंडारा व गोंदिया जिले के तालाबों को गाद मुक्त करने के आदेश दिए हैं। इस काम के लिए सरकार के साथ टाटा, नाम फाउंडेशन का सहयोग रहेगा। विदर्भ के भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गडचिरोली, नागपुर के पूर्व क्षेत्र में तथा नांदेड व यवतमाल जिले में कुछ हिस्सा रूपांतरित पत्थर से बना है। जिससे इस क्षेत्र में बारिश का पानी टिकता नहीं है। गोंड राजाओं ने इस क्षेत्र के धान फसल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 31 हजार 900 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता के लिए लगभग छह हजार 700 तालाबों का निर्माण किया। लेकिन अनियमित बारिश से धान फसल पर परिणाम होता है। पूर्व मालगुजारी तालाब इस समस्या पर उपाय साबित होंगे।
शासन ने 1950 में यह तालाब अपने कब्जे में लिए। जिसके बाद इन तालाबों की क्षमता के अनुसार पूर्व मालगुजारी तालाब जिला परिषद के जलसंधारण विभाग के अधिकार में दिए गए। लेकिन इन तालाबों में बड़ी मात्रा में मिट्टी जमा होने से भूजलस्तर तेजी से घट रहा है। इस लिए तालाबों को पुन:उत्थान करना जरूरी है। इसे समझते हुए विधायक डा. परिणय फुके ने सरकार के पास यह मुद्दा रखा। 25 मार्च को विधान परिषद में तालाबों से गाद निकालने का मुद्दा रखा। जिसके बाद मृदा व जलसंधारण मंत्री संजय राठोड ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। डा. परिणय फुके के साथ सचिव गणेश पाटील इस बैठक में उपस्थित थे। राठोड ने सभी तालाबों से अलग अलग चरनों में गाद निकालने का आश्वासन दिया। यह कार्य दो से तीन वर्षों में पूर्ण किया जाएगा। इसका लाभ दोनों जिले के किसानों को मिलेगा।
Created On :   27 March 2025 2:27 PM IST