- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बाल सुधार गृह से भागे थे दो...
Bhandara News: बाल सुधार गृह से भागे थे दो नाबालिग, पुलिस ने ढूंढकर निकाला
- 2 जनवरी को हुए थे फरार
- 13 वर्षीय और एक 10 वर्षीय हैं बालक
- आधार आश्रय बाल सुधार गृह में सुरक्षित पहुंचाया
Bhandara News भंडारा तहसील के तहत आनेवाले आमगांव दिघोरी स्थित आधार बाल सुधार गृह से 2 जनवरी को दो किशोरों के पलायन करने की घटना सामने आयी थी। इस मामले में कारधा पुलिस ने तत्परता से तेज गति में जांच कर एक किशोर को गुजरात के अहमदाबाद से तथा दूसरे किशोर को गोंदिया से ढूंढकर दोनों को रविवार,12 जनवरी को आधार आश्रय बाल सुधार गृह में सुरक्षित पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार आमगांव दिघोरी स्थित आश्रय बाल सुधार गृह में 2 जनवरी को तड़के बाल सुधार गृह के अधीक्षक पंकज सुखदेवे को ताले की चाबी मांगकर 13 वर्षीय बालक और एक 10 वर्षीय बालक दोनों भाग गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक गणेश पिसाल के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश पिसाल, पुलिस सिपाही अमोल वाघ, प्रदीप जगनाडे का दल जांच में जुटा। जांच के दौरान पता चला कि गुजरात के अहमदाबाद में वहां की पुलिस ने प्रयाग चाइल्ड केयर में रखा था। वहां पहुंचकर पुलिस दल ने उसे वापिस लाया। उससे पूछताछ करने पर दूसरा बालक गोंदिया में होने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के आधार पर गोंदिया पुलिस से संपर्क करके पुलिस उपनिरीक्षक रविशंकर येलमाचे, पुलिस सिपाही आकाश सोनुने, नोकेश बुद्धे ने 10 वर्षीय बालक को वापस लाया। दोनों नाबालिगों को सुरक्षित लाने में पुलिस को सफलता मिली है।
ऐसा रहा दोनों का सफर : पूछताछ में दोनों बच्चों ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि, दोनों में से एक बच्चे को माता-पिता नहीं हैं, तो दूसरे को मां हंै, किंतु उसकी दूसरी शादी होने के कारण परिजनों ने उसे बाल सुधार गृह में दाखिल कराया है। इस बीच 2 जनवरी को दोनों बच्चे बालसुधार गृह से भाग निकले। वहां से पैदल सिंगोरी गांव से होते हुए भंडारा आए। भीख मांगकर पैसे इकट्ठा करके दोनों एसटी बस से साकोली पहुंचे। वहां साकोली तहसील के एक गांव में बालक अपने घर गया। परिजनों को झूठ बताकर दोनों सौंदड़ गए। वहां से फिर गोंदिया गए। गोंदिया से ट्रेन में बैठकर नागपुर आए। पश्चात दोनों ने ट्रेन से वापिस गोंदिया आए और हावड़ा -अहमदाबाद ट्रेन में बैठे। किंतु गाड़ी छूटने से पहले ट्रेन से नहीं उतर पाने के कारण एक बालक अहमदाबाद गया, तो दूसरा गोंदिया में ही रह गया। आखिरकार पुलिस ने दोनों की तलाश कर वापिस सुरक्षित बाल सुधारगृह में सुरक्षित पहुंचाया है।
दोनों बालकों को सुरक्षित बाल सुधार गृह में पहुंचाया : दोनों बच्चों ने असुरक्षित पारिवारिक माहौल के चलते बाल सुधार गृह में रखा गया था। आश्रय बाल सुधार गृह से 2 जनवरी, 2025 को भागे। इन दोनों बच्चों को 12 जनवरी को वापिस लाया गया। दोनों को बाल सुधार गृह में सुरक्षित भेजा गया है। - गणेश पिसाल, पुलिस निरीक्षक, कारधा पुलिस स्टेशन
Created On :   14 Jan 2025 12:38 PM IST