Bhandara News: बाघ के साथ सेल्फी लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बाघ के साथ सेल्फी लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • वन विभाग ने हुल्लड़बाजों पर कार्रवाई शुरू की
  • बाघ के साथ लिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • कोका जंगल में छोड़ा गया बाघ

Bhandara News तई ग्राम परिसर में 8 जनवरी को बाघ दिखने पर कुछ हुल्लड़बाजों ने बाघ के पास जाकर सेल्फी निकाली। इतना ही नहीं, कुछ युवाओं ने बाध को पत्थर मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत संज्ञान में लेकर ऐसे हुल्लड़बाजों पर कार्रवाई शुरू की। वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप चन्ने ने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पांच से छह लोगों ने बाघ पर पत्थर फेंके और फोटो निकाला। साथ ही देर रात को कोका जंगल परिसर में बाघ को छोड़ा गया।

लाखांदुर तहसील के तई बु. गांव के खेत परिसर में बुधवार, 8 जनवरी को सुबह जंगल में झाड़ियों के पास नर बाघ आया था। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में मौजूद कुछ बदमाशों ने बाघ के साथ दो फीट की दूरी से सेल्फी ली, तो कुछ युवाओं ने बाघ पर पथराव किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाकर बाघ को ट्रैक्यूलाइज पिंजरे डाला और रात को कोका जंगह में छोड़ दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए वन विभाग ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पालांदुर व दिघोरी पुलिस की टीम दाखिल हुई।

बाघ का फोटो लेने, पत्थर मारनेवालों के खिलाफ वन विभाग ने वन्यजीव सुरक्षा कानून के अनुसार कार्रवाई करने का फैसला लिया है। जिसके तहत गुरुवार काे दो युवाओं से पूछताछ शुरु कर दी गई। इस मामले में करीब 8 से 10 लोगों पर वनविभाग कार्रवाई करेगा। ऐसी लाखांदुर वन परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रदीप डी. चन्ने ने दी। ऐसे में कानून हाथ में लेने वालों को वन कारावास भुगतना पड़ सकता है।

Created On :   10 Jan 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story