Bhandara News: अवैध रेत और दो ट्रक के साथ 2 करोड़ का माल पकड़ा, चार के खिलाफ मामला दर्ज

अवैध रेत और दो ट्रक के साथ 2 करोड़ का माल पकड़ा, चार के खिलाफ मामला दर्ज
  • दो ट्रक कर रहे थे रेत की अवैध ढुलाई
  • छानबीन की तो करने लगे टालमटोल
  • माल जब्त कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Bhandara News अवैध तरीके से रेत की ढुलाई करनेवाले एक जैसे नंबर के दो एलपी ट्रक पर मोहाड़ी पुलिस ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक करोड़ 90 हजार का माल जब्त किया है। साथ ही चार व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई मोहाड़ी के पुराना बसस्टैंड चौक में मंगलवार 21 जनवरी को रात 8.30 बजे के दौरान की गई। रेत तस्करी पर रोक लगाने के लिए फिलहाल पुलिस की मुहिम शुरू है। मोहाड़ी के पुराना बसस्टैंड चौक में पुलिस ने मंगलवार 21 जनवरी को रात 8.30 बजे नाकाबंदी की थी। इस दौरान एलपी ट्रक क्र. एमएच 40 सीएल 4198 और ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएल 4198 ऐसे एक जैसे क्रमांक के दो ट्रक रेत की ढुलाई कर रहे थे।

पुलिस ने इन ट्रक के दस्तावेज की जांच करने पर बिना रॉयल्टी के करीब 15 ब्रास रेत की ढुलाई करते दिखाई दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवनी जिले के विजयपानी निवासी राजेशकुमार विश्वकर्मा एवं सद्दाम शेख तथा नागपुर के देवलापार निवासी सहदेव पारधी एवं महादेव पारधी के खिलाफ धारा 303(2), 49, 3(5), भारतीय न्याय संहिता की उपधारा 48(8), 7, 9 अनुसार अपराध दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में दोनों एलपी ट्रक की कीमत एक करोड़ रुपए और ट्रक की रेत प्रति 15 ब्रास ऐसे कुल 30 ब्रास रेत की कीमत 90 हजार रुपए, ऐसे कुल एक करोड़ 90 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे एवं उनकी टीम ने की। आगे की जांच पुलिस हवालदार त्रिमूर्ति लांडगे कर रहे हैं।

रेत लदे ट्रैक्टर समेत 7 लाख का माल पुलिस ने किया जब्त : गोबरवाही (भंडारा). पुलिस स्टाफ के साथ गश्त लगाते समय अवैध तरीके से रेत का वहन कर रहे ट्रैक्टर पर पुलिस ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई 21 जनवरी को लेंडेझरी परिसर में की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख 5 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया।

गोबरवाही पुलिस थाने के तहत आने वाले लेंडेझरी परिसर में आरोपी चालक रोंघा निवासी अमोल नेवारे (25) एवं लेंडेझरी निवासी आरोपी मालिक सुभाष चव्हाण (35) ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एजी 9853 में रेत भरकर रेत का अवेध तरीके से वहन कर रहे थे। पुलिस ने रेत वहन कर रहे ट्रैक्टर से एक ब्रास रेत समेत कुल 7 लाख 5 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों पर धारा 303 (2), 3 (5), भारतीय न्याय संहिता, धारा 48 (8) महाराष्ट्र जमीन राजस्व कानून, धारा 7,9 महाराष्ट्र पर्यावरण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवलदार गजानन चव्हाण कर रहे हैं।


Created On :   23 Jan 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story