- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- आंगनवाड़ी सेविका ने जलाया पोषण आहार...
Bhandara News: आंगनवाड़ी सेविका ने जलाया पोषण आहार , तनावपूर्ण माहौल
- सरपंच ने गुट विकास अधिकारी से की शिकायत
- आंगनवाड़ी केंद्र के सामने जलाई होली
Bhandara News तहसील के वांगी ग्राम में आंगनवाड़ी सेविका ने आंगनवाड़ी पोषण आहार एवं सामग्री ग्रामपंचायत के सामने जलाई। यह मामला शनिवार, 4 जनवरी को घटित हुआ। जिसके पश्चात ग्रामपंचायत पदाधिकारियों ने घटना के लिए आंगनवाड़ी सेविका से सवाल किए। जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी।
साकोली तहसील के तहत आने वाले वांगी ग्रामपंचायत के प्रभाग केंद्र 1 में रत्नमाला प्रफुल डोंगरे आंगनवाड़ी सेविका कार्यरत है। पोषण आहार के वितरण को लेकर ग्रामपंचायत पदाधिकारी एवं आंगनवाड़ी सेविका ने बिना सलाह मशवरा के शनिवार को दोपहर 12 बजे गुस्से में आकर साबुन के पैकेट, सोयाबीन एवं अन्य सामग्री आंगनवाड़ी केंद्र के सामने लाकर जलाया। जिसके पश्चात सरपंच मनोजकुमार शहारे, उपसरपंच मुकेश कापगते, पुलिस पटेल जयदेय कापगते, रोजगार सेवक कैलास झोडे एवं ग्रामपंचायत पदाधिकारियों ने आंगवनवाड़ी सेविका से जवाब मांगा।
पोषण आहार जलाने को लेकर ग्रामपंचायत के हाल में ग्रामस्थों की उपस्थिति में विवाद शुरू हुआ। इस मामले को लेकर सरपंच एम. एन. शहारे एवं उप सरपंच ने गुट विकास अधिकारी को शिकायत की। इससे पूर्व भी आंगनवाड़ी सेविका ने बालकों को पोषण आहार की आपूर्ति न करते हुए बिक्री की ऐसी शिकायत है। इस मामले में आंगनवाड़ी सेविका के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है। इस तरफ सबका ध्यान लगा है।
Created On :   7 Jan 2025 4:27 PM IST