- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 5 ब्रास रेत का सरकारी मूल्य 8360 ...
Bhandara News: 5 ब्रास रेत का सरकारी मूल्य 8360 लेकिन घाट पर बिक रही 20,500 रु. में
- बेटाला घाट के शासकीय रेत डिपो पर अतिरिक्त वसूली
- नागरिकों ने जिलाधिकारी व तहसीलदार से की शिकायतें
Bhandara News नागरिकों को सहूलितयत की दरों में रेत उपलब्ध हो और रेत की कालाबाजारी पर अंकुश लगे, इस उद्देश्य से शासन द्वारा रेत डिपो खोले गए। इसी तरह मोहाड़ी तहसील के ग्राम बेटाला( रोहा) का रेत घाट प्रशासन ने रेती डिपो के लिए निश्चित किया है, परंतु यहां रेत डिपो पर नियमों का उल्लंघन करते हुए नागरिकों से तय शासकीय दरों से अधिक रुपए वसूलकर रेत बेची जा रही है, ऐसा आरोप लगाते हुए कुछ नागरिकों ने तहसीलदार व जिलाधिकारी के पास शिकायतें की है।
आरोप है कि शासकीय रेत डिपो में नियम के अनुसार प्रति एक ब्रास के लिए 1652 रुपए लेने चाहिए। लेकिन घाट संचालक प्रति ब्रास 4100 रुपए ले रहे हंै। ऐसे में पांच ब्रास रेत की शासकीय कीमत 8360 रुपए होती है, पर बेटाला घाट पर यह रेत 20 हजार 500 रुपयों में बेची जा रही है। इस बारे में संबंधित विभाग में शिकायत करने पर अधिकारी व कर्मचारी इस ओर नजरअंदाज करते हैं। इसलिए नागरिकों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मोहाड़ी तहसील के ग्राम बेटाला (रोहा) घाट प्रशासन ने रेती डिपो के लिए निश्चित किया है। संबधित संचालकों द्वारा रेती संग्रहित करने तथा बिक्री करने का कार्य शुरू है। इसके लिए रेत घाट संचालक द्वारा नदी तट से बड़ी मात्रा में रेत निकाली जा रही है। घरकुल लाभार्थियों को रेती की आवश्यकता होती है। पर डिपो संचालक शासन के नियम अनुसार काम नहीं करते हुए स्वयं की मर्जी से शुल्क लगा रहा है। इस ओर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है।
वाहन मालिक चुका रहे अतिरिक्त रुपए : घरकुल के लिए लाभार्थियों को हजारों ब्रास रेत की आवश्यकता होती है। पर घाट संचालक द्वारा वाहन चालकों की ऐसी लूट कर रहे हैं। ट्रैक्टर व टिप्पर मालिक को रेत खरीदने के लिए अतिरिक्त रुपए चुकाने पड़ रहे है, मात्र राजस्व व खनिकर्म विभाग इस पर नजरअंदाज कर रहा है।
Created On :   14 Jan 2025 1:04 PM IST