- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 16 साल बाद भी भूमिहीनों को जमीन...
Bhandara News: 16 साल बाद भी भूमिहीनों को जमीन नहीं दे पाया सामाजिक न्याय विभाग

- गरीबी रेखा के नीचे आने वाले मजदूर वर्ग को मिलता है लाभ
- राज्य सरकार की यह योजना दुर्बल वर्ग के लिए
Bhandara News राज्य के अनुसूचित जाति व नवबौध्द प्रवर्ग के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इस लिए भूमिहीन खेत मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड स्वाभिमान व सशक्तिकरण योजना सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से चलायी जाती है। गत 20 वर्ष से यह योजना चलायी जा रही है। अब तक इस योजना के माध्यम से भंडारा जिले के 76 भूमिहीन खेत मजदूरों को लाभ दिया गया। वर्ष 2004–05 तथा 2007 – 2009 इस काल में 76 भूमिहीन नागरिकों को 162.1 एकड़ जमीन का वितरण किया गया। जिसके बाद वर्ष 2008–09 से 2024 तक 16 वर्ष खत्म होकर एक भी लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिला।
कर्मवीर दादासहाब गायकवाड सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व नवबौध्द प्रवर्ग के अल्पभूधारक किसानों को शासन द्वारा जमीन की खरीदी करने के लिए 50 प्रतिशत बिना ब्याज का कर्ज व 50 प्रतिशत अनुदान स्वरूप में रकम दी जाती है। लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे आने वाला मजदूर रहना जरूरी है। 18 से 60 वर्ष आयु होकर भूमिहीन खेत मजदूर महिला, विधवा, अनुसूचित जाति, जमाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून अंतर्गत अनुसूचित जाति अत्याचारग्रस्त को प्राधान्य दिया जाता है। योजना के लिए 16 वर्ष में भंडारा जिले में एक भी लाभार्थी नहीं मिला।
ऐसे में यह योजना दस्तावेजों तक सीमित रह गई है। राज्य सरकार की यह योजना दुर्बल वर्ग के लिए है। योजना दुर्बल घटक के सशक्तिकरण का दावा करती है। लेकिन लालफीतशाही से योजना विफल साबित हो रही है। योजना में शासन चार एकड़ बिना सिंचाई व दो एकर सिंचाई जमीन खरीदी करने के लिए लाभार्थियों के लिए अनुदान देता है। लेकिन शासन को जमीन नहीं मिलने से यह योजना अधर में पड़ गई है।
Created On :   6 March 2025 4:07 PM IST