Amravati News: चुलबंद नदी के तट पर रेत तस्करी करते 4 ट्रैक्टर पकड़ाए , मामला दर्ज

चुलबंद नदी के तट पर रेत तस्करी करते 4 ट्रैक्टर पकड़ाए , मामला दर्ज
  • रेत और ट्रैक्टर समेत 20 लाख का माल जब्त
  • रात 1 बजे पुलिस टीम ने छापा मारा
  • स्थानीय अपराध शाखा ने की कार्रवाई

‌Bhandara News जिले के लाखांदुर तहसील के ग्राम दिघोरी मोठी में चुलबंद नदी तट पर रेत माफियाओं द्वारा मध्यरात्रि में अवैध तरीके से रेती का उत्खनन व ढुलाई कर रेती चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय अपराध शाखा को रेत तस्करी संबंधी मिली सूचना पर गुरुवार, 9 जनवरी की रात 1 बजे पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर रेत लदे चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर लगभग 20 लाख 11 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दिघोरी मोठी निवासी उमेश मनोहर गोटेफोड़े (25), सुभाष भीवा मेश्राम (32), सचिन पुंडलिक गोटेफोड़े (32), अमोल रामकृष्ण कुरंजेकर (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार, 9 जनवरी को मध्यरात्रि में आरोपी रेत तस्करी के लिए चुलबंद नदी घाट पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे है, जो रेत का उत्खनन कर ढुलाई कर रहे है, ऐसी सूचना मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण पाटील के नेतृत्व में पुलिस हवलदार पटोले, पुलिस नाइक भानारकर, पुराम व पुलिस कर्मियों ने यहां मौके पर पहुंचे रेत लदे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर वाहन चालक एवं मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में दिघोरी मोठी पुलिस आगे की जांच कर रही है।

रेत लदा टिप्पर पकड़ा, दो नामजद : करड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गोंदिया जिले के रेती घाट से रेत चुराने वाले टिप्पर क्रमांक एमएच 40 बीएल 1111 को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक व मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार करड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान रेत लदे वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच में रेत चोरी का पता चलते ही करड़ी पुलिस ने आरोपी मौदा तहसील के ग्राम माथनी निवासी चालक राकेश विलास गोमकर (22) तथा नागपुर जिले के मौदा निवासी टिप्पर मालिक विनोद श्रीराम डहाके (55) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2), 3 (5), 49, उपधारा 47, 48 राजस्व अधिनियम (7) (9) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजेश डोंगरे कर रहे हैं।

Created On :   11 Jan 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story