- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शिक्षा का बिगड़ा हाल , 160...
शिक्षा: शिक्षा का बिगड़ा हाल , 160 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे मात्र दो शिक्षक
- कुछ सालों से शिक्षकों का बना हुआ है टोटा
- बार-बार जानकारी देने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
- विद्यार्थियों का शैक्षिक नुकसान हो रहा
डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती) । जिला परिषद उर्दू प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में कुछ सालों से शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। इससे विद्यार्थियों का शैक्षिक नुकसान हो रहा है। बार-बार जानकारी देने के बाद भी न तो पंचायत समिति और न ही जिला परिषद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। मामले में अभिभावक आक्रामक हुए हैं। विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
शिक्षकों के अभाव के कारण उर्दू भाषिक छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। यहां उर्दू शाला पंचायत समिति धामणगांव रेलवे की सबसे बड़ी व पुरानी उर्दू शाला है। जबकि यहां की मुस्लिम जनसंख्या 4500 से 5000 के लगभग है। प्राथमिक शाला कक्षा 1 से 7 तक है। जिला परिषद माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा 8 से 10 तक उर्दू माध्यमिक शाला है। यहां की जिला उर्दू परिषद प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में 160 छात्र शिक्षारत हैं मगर पिछले तीन वर्षों से मात्र चार शिक्षकों के भरोसे ही इन छात्रों का भविष्य है।
पिछले एक वर्ष पूर्व यहां से मुख्याध्यपक का प्रोमशन होने से मुख्य अध्यापक का पद भी खाली है । इससे चारों शिक्षकों में से एक शिक्षिका मुख्याध्यापिका का कार्यभार संभालने से मात्र तीन ही शिक्षकों पर 160 छात्रों का भार आ गया है। अब पता चला है कि एक और शिक्षिका का तबादला हो गया।
अब तीन शिक्षकों के भरोसे जिसमें एक शिक्षिका मुख्याध्यापक का कार्य करती हैं , जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ने की चिंता से परेशान पालकों व ग्रामीणों ने खाली पड़े तीन पदों को भरने के लिये गट विकास अधिकारी माया वानखड़े को ज्ञापन देकर तुरंत खाली पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।
अगर एक सप्ताह में यहां के शिक्षकों के पद नहीं भरे गये तब सभी पालक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस समय पूर्व ग्राम पंचायत व शाला व्यवस्थापन समिति सदस्य रियाज़ खान भूरे खान,सदस्य व्यवस्थापन समिति व शिक्षणतज्ञ इर्शाद अली, राजिक मोहम्मद रफीक, शेख हबीब शेख हाशम, शेख आरिफ, मोहम्मद इकबाल आदि उपस्थित थे।
Created On :   24 July 2024 1:55 PM IST