- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मिशन मोड पर पूरा करें लंबित बेलोरा...
बैठक: मिशन मोड पर पूरा करें लंबित बेलोरा हवाई अड्डे का काम: जिलाधिकारी कटियार
- कहा, एयरपोर्ट के आसपास के मकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करें
- राजस्व भवन में बेलोरा हवाई अड्डे को लेकर समीक्षा बैठक
- रनवे विस्तार और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से उड़ान सेवा शुरू होने के मद्देनजर हवाई अड्डे के लंबित कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसियां समन्वय करते हुए मिशन मोड पर काम करें। काम में तेजी लाने के साथ ही सभी कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश कलेक्टर सौरभ कटियार ने दिया है। अमरावती में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने के लिए सभी प्रशासनिक विभाग मिशन मोड पर काम कर बेलोरा हवाई अड्डे का काम पूरा करने का निर्देश दिया।
वे जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में बेलोरा हवाई अड्डे को लेकर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। कटियार ने बताया कि सरकार ने एयरपोर्ट को अपडेट करने की जिम्मेदारी ‘एमएडीसी’ को सौंपी है, तदनुसार, संबंधित विभाग को हवाई अड्डे पर एटीआर-72 या इसी प्रकार के विमानों की लैंडिंग की सुविधा के लिए रनवे विस्तार और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं को तत्काल पूरा करने के लिए समन्वय में काम करना चाहिए। एयरपोर्ट के रनवे में पेड़ों और जंगली जानवरों के आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास के मकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। इससे पहले एमएडीसी के अधिकारी और तहसीलदार संयुक्त हवाई अड्डे के पास के क्षेत्र का निरीक्षण करें और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जानी चाहिए : कलेक्टर ने कहा, हवाई अड्डे पर आवश्यक जनशक्ति के साथ दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जानी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसी प्लानिंग की जाए कि पुलिस चौकी 24 घंटे खुली रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यहां महावितरण के लंबित कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। बैठक में दिए गए निर्देश के बाद हवाई अड्डे का काम गति पकड़ने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण की प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, अग्निशमन अधिकारी कुलदीप काले, महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता डी.आर. देशमुख, मयूर जिरापुरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   8 May 2024 2:50 PM IST