बाजार: अमरावती कृषि उपज बाजार समिति में माथेरा से हो रहे लाखों के व्यारे-न्यारे

अमरावती कृषि उपज बाजार समिति में माथेरा से हो रहे लाखों के व्यारे-न्यारे
  • आधे भाव में बेचकर भरते हैं जेब
  • हत्या के आरोपी ने मांगा हिस्सा
  • एपीएमसी प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन, तुअर, चना की आवक के साथ ही इसकी बोरियों में से अक्सर माल नीचे गिर जाता है। अनेकों बार तो जान बूझकर किसानों की बोरियों से चोरी की जाती है। जिसे माथेरा के रूप में इकठ्ठा कर बेचा जाता है। मार्केट में माथेरा को आधे भाव में खरीदने वाले भी तैयार बैठे हैं। इन दिनों फिर माथेरा से लाखों के व्यारे-न्यारे शुरू रहने की जानकारी सामने आई है। प्रति माह 10 से 15 लाख रुपए के माथेरा में अब एक हत्यारोपी ने भी हिस्सा मांगेे जाने की चर्चा ने एपीएमसी में हड़कंप मचा है।

वर्तमान में सोयाबीन को 4 से 4050 रुपए क्विंटल के दाम मिल रहे हैं। तुअर प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए और गावरानी चना 6150 से 8825 रुपए प्रति क्विंटल तथा जैकी चना को 5400 से 5800 रुपए क्विंटल के भाव मिल रहे है। अभी चना की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में अमरावती कृषि उपज मंडी में फिर एक बार चोरियां बढ़ने की शिकायतों के बीच किसान हलाकान हो रहे हैं। बताया जाता है कि सुबह सफाई के समय यह माथेरा इकठ्ठा किया जाता है। हालांकि यह कृषि उपज मंडी की संपत्ति होती है। लेकिन सफाई के समय बोरियां भरकर माथेरा परस्पर बेच दिया जाता है। इसके लिए बकायदा एक सिंडीकेट कार्यरत होने की जानकारी है।

गोरखधंधे पर प्रतिबंध लगाया था : तत्कालीन कृउबा संचालक सतीश अट्टल ने इस गोरखधंधे पर प्रतिबंध लगाया था। तत्कालीन सभापति प्रफुल्ल राऊत के समय जितनी कार्रवाई हुई। उतनी कार्रवाई आज तक एपीएमसी में नहीं हो पाई। माथेरा को मार्केट में आधे भाव इस तरह दिए जाते है जैैसे कि सोयाबीन के दाम 4 हजार रुपए है तो सोयाबीन का माथेरा आधे दाम में खरीदा जाता है। जिसके बाद सफाई कर पूरे दाम पर बेचेकर मुनाफा कमाया जाता है।

हालिया छापे में 36 हजार का माल पकड़ा : सोमवार 18 मार्च को ही 36 बोरी माथेरा पकड़ा गया है। संचालक राजेश इंगोले, आरटी वानखड़े व कृउबा प्रशासन की संयुक्त छापामार कार्रवाई में 36 बोरी माथेरा पकड़ा गया। 36 हजार रुपए के इस माथेरा को जब्त कर लिया गया है। इसके पीछे कौन है। उनकी खोज चल रही है। पिछले महीने फरवरी में कृउबा प्रशासन ने 6 लाख रुपए का माथेरा बेचकर एपीएमसी की तिजोरी में यह राजस्व जमा किया है। -दीपक विजयकर, सचिव अमरावती कृषि उपज मंडी

Created On :   20 March 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story