उपचुनाव: सातेफल पंचायत समिति उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

सातेफल पंचायत समिति उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
शिवसेना उबाठा , कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार मैदान में आखिरी दिन दो ने पर्चे वापस लिए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर रेलवे तहसील अंतर्गत आनेवाले सातेफल पंचायत समिति सर्कल की एक सीट के लिए 17 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। सातेफल पंचायत समिति के उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे। जिसमें से निर्दलीय उम्मीदवार स्नेहा अनिल ठाकरे और शुभांगी नितिन म्हसतकर ने अपना नामांकन वापस लेने से अब चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवार कायम है। जिससे इस चुनाव में शिवसेना उबाठा, भाजपा व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना अब निश्चित हुआ है।

चुनावी मैदान में कायम उम्मीदवारों में सुरेखा संजय चौधरी (सातेफल) शिवसेना उबाठा की उम्मीदवार हैं। इसके अलावा कांग्रेस की प्रीति प्रमोद तिजारे , भाजपा की शुभांगी प्रदीप भालकर का समावेश है। यहां से निर्वाचित श्रद्धा वरहाडे द्वारा इस्तीफा देने के बाद पिछले एक वर्ष से यह सीट रिक्त हुई है। मतदान के दूसरे दिन 18 दिसंबर को मतगणना होगी। सातेफल पंचायत समिति सर्कल में 8 गांवों का समावेश है। जिसमें सातेफल, धनोडी, टेंभुर्णी, अमदुरी, निंबला, कलमजापुर, चांदुरवाडी व राजना गांव का समावेश है।

Created On :   12 Dec 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story