चुनाव: सिर्फ सात वोटर्स के लिए मेलघाट के पीली में बना मतदान केंद्र, पहुंच रहा सरकारी महकमा

सिर्फ सात वोटर्स के लिए मेलघाट के पीली में बना मतदान केंद्र, पहुंच रहा सरकारी महकमा
  • 8 मतदान केंद्रों पर 1500 से ज्यादा मतदाता
  • 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1983 मतदान केंद्र
  • ज्यादा मतदाता संख्या रहने से सहयोगी मतदान केंद्र

डिजिटल डेस्क अमरावती । अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। जिला चुनाव विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में आदिवासी बहुल क्षेत्र रहने वाले मेलघाट में दो दिन पहले ही 24 अप्रैल से ही मतदान केंद्र प्रमुख, सहायक कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। मेलघाट में ग्राम पीली एक ऐसा गांव है, जहां केवल 7 मतदाता हैं और इन 7 मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन को स्वतंत्र मतदान केंद्र स्थापित कर वहां मतदाताओं के लिए सभी व्यवस्था करनी पड़ी। वहीं अमरावती विधानसभा में 8 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सर्वाधिक 1500 से ज्यादा मतदाता संख्या रहने से यहाम सहयोगी मतदान केंद्र दिए गए हैं।

अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आनेवाले 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1983 मतदान केंद्र दिए गए हैं। यहां 18 लाख 36 हजार 78 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मर्यादा केवल 1500 दी गयी है। किंतु इस बार अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 8 मतदान केंद्र ऐसे हैं। जहां 1500 से ज्यादा मतदाता संख्या हैं। ऐसे मतदान केंद्रों में प्रगति विद्यालय रहाटगांव, विदर्भ महाविद्यालय के 3 मतदान केंद्र, इसके अलावा जमील कॉलोनी, के 3 मतदान केंद्रों का इसमे समाविष्ट है।

इन सर्वाधिक मतदाता संख्या रहने वाले सभी 8 केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र दिए गए हंै। किंतु मेलघाट विधानसभा मंे पिली ऐसा मतदान केंद्र है जहां केवल 7 मतदाता किंतु इन 7 मतदाताओं के लिए सभी सुविधा इन मतदान केंद्रों पर मुहैया करायी गयी। बुधवार 24 अप्रैल को शाम 6 बजे अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी तोपे थम जाएगी। अमरावती लोकसभा के 6 में से 5 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 25 अप्रैल को चुनावी सामग्री को रवाना किया जाएगा। जबकि मेलघाट में मतदान के दो दिन पहले 24 अप्रैल को ही चुनावी डयूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगे।

Created On :   23 April 2024 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story