- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती लोकसभा क्षेत्र , 7166...
तैयारी: अमरावती लोकसभा क्षेत्र , 7166 बैलेट यूनिट में 37 उम्मीदवार हुए कैद, 26 को मतदान
- अमरावती में सर्वाधिक 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
- 1 हजार 983 मतदान केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी सामग्री
- उम्मीदवारों की संंख्या अधिक रहने से बढ़ा झंझट
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। अमरावती जिला प्रशासन चुनाव में समय पर कहीं कोई तकनीकी बाधा निर्माण न हो, इस दृष्टि से गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन कुल 7 हजार 166 बैलेट यूनिट में मत पत्रिकाएं और 2 हजार 673 कंट्रोल यूनिट में 37 उम्मीदवारों के नाम और नोटा का चिन्ह अंकित कर यह बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट सील कर रख दिया गया है । चुनाव में अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। नियम के अनुसार एक बैलेट यूनिट पर केवल 16 उम्मीदवार के नाम रह सकते हंै। जिससे इस बार चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर तीन बैलेट यूनिट की जरूरत थी। इसके अलावा समय पर कुछ केंद्र पर बाधा निर्माण हुई तो 100 मशीनें आरक्षित रखी गई है।
उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त बैलेट यूनिट की जरूरत महसूस हुई। विदर्भ में पहले चरण में 19 अप्रैल को नागपुर संभाग में मतदान कराया गया। जिसमें चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में केवल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहने से यहां प्रति मतदान केंद्र केवल एक बैलेट यूनिट की जरूरत थी। जिससे वहां से 2 हजार 673 बैलेट यूनिट चार दिन पहले ही अमरावती जिले में पहुंच गई थीं। वहां से अमरावती में दाखिल हुए बैलेट यूनिट की जांच कर गुरुवार और शुक्रवार को जिले की छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 हजार 983 मतदान केंद्रों में जरूरी 7 हजार 166 बैलेट यूनिट में मत पत्रिका और 2 हजार 673 कंट्रोल यूनिट में 37 उम्मीदवारों के नाम और नोटा का चिन्ह अंकित कर यह सभी जरूरी चुनावी सामग्री 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तहसील स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे गए है। यहां से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन सभी 1 हजार 983 मतदान केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी।
विधानसभा वार सुरक्षित की गई मशीनें
विधानसभा मतदान केंद्र बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट वीवीपैट
बडनेरा 337 1218 454 488
अमरावती 322 1163 434 466
तिवसा 319 1153 430 462
दर्यापुर 342 1236 461 495
मेलघाट 354 1279 477 513
अचलपुर 309 1117 417 448
कुल 1983 7166 2673 2872
Created On :   20 April 2024 5:03 PM IST