- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वडेट्टीवार ने दिए नेता प्रतिपक्ष...
बयानबाजी: वडेट्टीवार ने दिए नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने के संकेत : देशमुख
डिजिटल डेस्क,अमरावती। नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अच्छे वक्ता नहीं हैं। उनकी कमी बताने का सीधा-सीधा मतलब है कि वह विपक्ष नेता पद छोड़ने का संकेत दे रहे हैं। इसके पहले दो तत्कालीन विपक्ष नेता एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी विपक्ष पद को अलविदा कह चुके हैं। यह बात भाजपा नेता अाशीष देशमुख ने कही। वह मंगलवार 10 अक्टूबर को शासकीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के 303 सांसदों में 85 ओबीसी हैं। 70 एमएलसी हैं।
प्रधानमंत्री की केबिनेट में 30 फीसदी मंत्री ओबीसी के हैं। भाजपा ने 68 में से 21 मुख्यमंत्री ओबीसी के बनाए , जबकि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 17 फीसदी ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए हैं। कुछ लोग ओबीसी की योजनाओं को उन तक पहुंचने देना नहीं चाहते हैं। ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजय गाथे ने कहा कि कांग्रेस अब ओबीसी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन 1950 से लेकर 1992 तक कुछ नहीं किया। ओबीसी के लिए किसी भी प्रकार का याेगदान नहीं दिया। इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे, ओबीसी मोर्चा सरचिटणीस अर्चना डेहनकर, गजानन कोल्हे, उपाध्यक्ष रविराज देशमुख, कुणाल टिकले, चेतन पवार, रवि चव्हाण, जयंत डेहनकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   11 Oct 2023 2:36 PM IST