शिक्षा: आरटीई प्रवेश के लिए 7 जून को खुलेगा पहला ड्रॉ , होगा सीधा प्रसारण

आरटीई प्रवेश के लिए 7 जून को खुलेगा पहला ड्रॉ , होगा सीधा प्रसारण
  • आखिरी दिन तक 2396 सीटों के लिए 6595 आवेदन मिले
  • वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा किया जाएगा प्रसारण
  • लिंक आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आरटीई प्रवेश के नियमों में संशोधन कर कक्षा पहली के विद्यार्थियों को पूर्व की तरह ही प्रवेश देने का निर्णय शालेय शिक्षा व क्रीड़ा विभाग द्वारा लेने के बाद पिछले 14 दिनों में आरटीई प्रवेश के लिए निश्चित 232 स्कूलों की 2396 सीटों के लिए 31 मई तक काफी कम ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। जिससे राज्य के शिक्षा संचालक (प्राथमिक) शरद गोसावी ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में चार दिन की अवधि बढ़ाई गई थी। यह अवधि 4 जून को खत्म हुई।

अंतिम दिन 6595 आवेदन प्राप्त हुए थे। अब आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का पहला ड्रॉ शुक्रवार 7 जून को सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे में निकाला जाएगा। इस ड्रॉ का सीधा प्रसारण वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा किया जाएगा। इस ड्रॉ में उपस्थित रहने वीसी की लिंक आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कर दी जाएगी। इस तरह की जानकारी दी गई है। बालकों के नि:शुल्क व शिक्षा के अधिकार (आर्थिक व दुर्बल घटकों के बालकों की कक्षा पहली अथवा पूर्व माध्यमिक वर्गस्तर पर किमान 25 प्रतिशत प्रवेश भर्ती की पध्दति) नियम 2013 में तथा महाराष्ट्र बालकों के नि:शुल्क व शिक्षा अधिकार 2011 में 9 फरवरी 2024 को जारी की गई अधिसूचना द्वारा संशोधन किया गया था। जिसमें इस वर्ष पहली बार स्थानीय निकाय संस्थाओं की शालाअों को भी आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

जिस पर पालकों ने नाराजगी दिखाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से फिर से 17 मार्च से पुरानी पध्दति के अनुसार आरटीई प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन नये सिरे से शुरू किए गए थे। जिसकी अवधि 31 मई को खत्म होने वाली थी। 31 मई तक अमरावती जिले की 232 स्कूलों में 2396 सीटो के लिए 6249 आवेदन आए थे। अंतिम दिन 4 जून को 6595 ऑनलाइन आवेदन आए थे। अब शुक्रवार 7 जून को ड्रॉ निकाला जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना मेें यह आवेदन काफी कम रहने से राज्य के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने आरटीई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को 4 दिन समयावृद्धि दी थी।

Created On :   5 Jun 2024 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story