- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सुपर स्पेशालिटी में पांच घंटे...
सफलता: सुपर स्पेशालिटी में पांच घंटे आपरेशन के बाद युवक की श्वसन नलिका का ट्यूमर निकाला
- नागपुर जिले के नरखेड तहसील के खारबाडी गांव का है युवक
- शल्यक्रिया चार से पांच घंटे तक चली
- पहले मुंबई में होती थी शल्यक्रिया अब सुपर स्पेशलिटी भी शामिल
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में विविध बड़ी शल्यक्रिया की जाती है। जिसमें स्वर व श्वसन नलिका के ट्यूमर की पहली शल्यक्रिया मंगलवार को सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। मरीज नागपुर जिले के नरखेड तहसील के खारबाडी गांव का 20 वर्षीय युवक है। उस पर की गई यह शल्यक्रिया चार से पांच घंटे तक चली। अब तक हुई शल्यक्रिया में स्वर व श्वसन नलिका के ट्यूमर पर की गई यह पहली शल्यक्रिया है। ट्यूमर पांच बाय सात सेमी का था। यह ट्यूमर श्वसन नलिका में था। जिससे उसकी आवाज कम प्रमाण मेंं आती थी और युवक को निवाला चबाने और गटकने में तकलीफ होती थी। जिससे मरीज ने खाना बंद किया था। वहीं श्वसन नलिका बंद होने से उसे दम घुटने जैसा लग रहा था।
सुपर स्पेशालिटी में यह मरीज आया तब उसकी पूरी जांच की गई और उसके बाद शल्यक्रिया की गई। शल्यक्रिया के बाद मरीज की प्रकृति अच्छी है। इस तरह की शल्यक्रिया पहले मुंबई में होती थी। किंतु अब वह शल्यक्रिया सुपर स्पेशालिटी में हो रही है।
महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत शल्यक्रिया नि: शुल्क की गई। सुपर स्पेशालिटी के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ.मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में कैंसर विशेषज्ञ डॉ.रणजीत मांडवे, बधिरीकरण विशेषज्ञ डॉ.सचिन गोंडाणे, आरएमओ डॉ.माधव ढोपरे, अधिसेविका माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर बिकीस शेख, एल. पांडे, अपेक्षा वाघमारे, जया वाघमारे, कोमल खाडे आदि ने शल्यक्रिया में योगदान दिया।
Created On :   25 July 2024 12:48 PM IST