अपर वर्धा की मुख्य पाइप लाइन फोड़ने का प्रयास

  • 26 दिन से जारी है आंदोलन
  • पुलिस ने आंदोलनकर्ताओं को हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। अपर वर्धा जलाशयग्रस्तों की लंबित मांगों को लेकर पिछले 26 दिन से आंदोलन करनेवाले आंदोलनकारी अचानक आक्रामक हो गए और अपनी विविध मांगों के लिए अपर वर्धा जलाशय से अमरावती को जलापूर्ति करनेवाली पाइप लाइन फोड़ने के लिए हल्लाबोल आंदोलन किया। पुलिस बंदोबस्त रहने से पुलिस ने 30 से 40 आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया।

इस समय आंदोलनकारियों ने हाथों में पत्थर लेकर अपर वर्धा जलाशय का मुख्य तोड़ने का भी प्रयास किया। जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील कार्यालय से सैकड़ों महिला-पुरुष आंदोलनकर्ता अपर वर्धा जलाशय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास पहुंच गए। वहां उन्होंने ठिया आंदोलन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारे लगाए। आंदोलनकारी आक्रामक होते देख उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे, तहसीलदार सागर ढवले, थानेदार श्रीराम लांबाडे ने सामंजस्य की भूमिका लेकर आंदोलनकारियों को अपनी मांगों का पत्र जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मंत्रालय में भेजे जाने की जानकारी भी दी।


Created On :   17 Jun 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story