मौसम की मार: अंधड़ ने आशियाने और बारिश-ओलों ने फसलें छीनीं, ओले गिरे , संतरा, आम को भी नुकसान

अंधड़ ने आशियाने और बारिश-ओलों ने फसलें छीनीं,  ओले गिरे , संतरा, आम को भी नुकसान
  • वरुड़ और तिवसा में आपदा का कहर
  • अन्नदाता के साथ गरीबों के घर हुए क्षतिग्रस्त
  • गृहस्थी की पूरी सामग्री हुई खराब , रास्ते पर आए

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। जिले में बेमौसम बारिश और तेज हवाएं किसानों को त्रस्त कर रही हैं। मंगलवार को तिवसा और वरुड़ तहसील में जबर्दस्त बारिश हुई। इसमें संतरे के साथ ही फसलों को जहां नुकसान हुआ, वहीं तिवसा में ओले गिरने से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। मौसम का मिजाज सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। तिवसा तहसील में हर एक-दो दिन में जगह-जगह मूसलाधार बारिश हो रही है। मंगलवार को शाम 3.30 बजे के आसपास तहसील के कई गांवों में आंधी के साथ भारी बारिश हुई। बारिश के साथ ओले गिरने से संतरे की फसल को जहां भारी नुकसान हुआ, वहीं कई पेड़ भी गिर गए। आसपास के इलाकों में बारिश के साथ संतरा उत्पादकों के खेतों में भारी मात्रा में आंबिया बहार बर्बाद होने का अनुमान है। तेज आंधी से िबजली के तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

आंबिया बहार टूटकर गिरी : मेरे पिता का मौजा ठानाठुनी में साढ़े तीन एकड़ खेत है। खेत में संतरे के पेड़ हैं और आंधी के कारण 12 से 15 बड़े पेड़ उखड़ गए। अंाबिया बहार का 50-60 प्रतिशत हिस्सा गिरकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। - राहुल जनार्दन इंगले, किसान, भारवाड़ी

पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे : मंगलवार को तिवसा तहसील के भारवाडी,ठाणाठुनी,वरखेड,तिवसा,मोझरी आदि गांवों में भारी बारिश के साथ ही ठानाठुनी में जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही मौजा भारवाड़ी और ठानाठुनी क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण संतरे के पेड़ गिरे, संतरा किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। कई लोगों के घरों के टीन उड़कर बिजली के तार भी टूट गए। कई पेड़ जमीन से उखड़ गए। कुल मिलाकर तिवसा तहसील में बारिश,तेज हवाओं ने लाखों का नुकसान किया। दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव के बाद बेर के आकार के ओले गिरे। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भारवाड़ी क्षेत्र में ओले गिरे हैं। इसके प्रभाव से संतरे ़और आम समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

बिजली गिरने से गाय की मौत : तहसील के आमनेर, पोरगव्हाण, घोराड, एकदरा, वेडापुर क्षेत्र में मंगलवार शाम 3:30 बजे के बीच आंधी के बारिश से पोरगव्हाण में कुछ घरों की छतें उड़ गईं, जिससे घर में रखा कपास और अनाज बर्बाद हो गया।भालापुर खेत में आसमानी बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गयी। बारिश से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। शाम 7 बजे वरुड़ ,जरुड़ बारगाव, बेनोडा, नागझिरी, गोरेगाव, लोणी,जरुड मांगरूली पेठ में जमकर बारिश हुई। इससे पोरगव्हाण के अनुज ढोमणे,सुवर्णा धुर्वे,नामदेव ढोंमने,नारायण ढोंमने,मधुकर धुर्वे,रामकिशन ढोमने के घरों की टीन की छतें उड़ गईं और घर में रखा अनाज, आवश्यक सामग्री और कपास पानी से भीग कर किसानों को भारी नुकसान हुआ। भालापुर में शंकर घोरसे के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत हो गई, राजस्व विभाग ने पंचनामा कार्रवाई की।

Created On :   15 May 2024 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story