अमरावती: 5 सरपंच और 4 उपसरपंचों का निर्विरोध चयन, जिले की तहसील की पंचायतों के पद थे रिक्त

5 सरपंच और 4 उपसरपंचों का निर्विरोध चयन, जिले की तहसील की पंचायतों के पद थे रिक्त
  • जिले की 5 तहसील की 8 ग्राम पंचायतों के पद थे रिक्त
  • 5 सरपंच और 4 उपसरपंचों का निर्विरोध चयन हुआ

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले की 5 तहसील की 8 ग्रामपंचायतों के सरपंच व उपसरपंच के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए आज संबंधित ग्रामपंचायतो की विशेष सभा बुलायी गयी थी। इस सभा में 5 सरपंच व 4 उपसरपंचो का चुनाव निर्विरोध किया गया। तिवसा तहसील के शिवणगांव ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर राजश्री राजेश तिरंगे, सालोरा बु. की उपसरपंच पद पर निता राजेश धाकडे यह निर्विरोध निर्वाचित हुये।

भातकुली तहसील के निंभा के सरपंच पद पर नितेश मिलिंद गुडधे व दर्यापुर तहसील के उमरी इतबारपूर के सरपंच पद पर अब्दुल सिद्दीक अब्दुल शब्बीर, पिंपलोद के सरपंच पद पर ज्योत्सना विजय पलघामोल वही पिंपलोद के उपसरपंच पद पर प्रशांत सुभाष सदार व चंद्रपुर ग्रामपंचायत के उपसरपंच ज्योति रवी बनसोड का निर्विरोध चयन किया गया। चांदूर बाजार तहसील के ब्राम्हणवाड़ा पाठक ग्रापं के सरपंच पद पर सोनाली अतुल टाकरखेडे व धामणगांव रेलवे तहसील की तलनी ग्रापं के सरपंच पद पर माधुरी मारोती जानोस्कार का निर्विरोध चयन किया गया। इस तरह 5 सरपंच व 4 उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध हुआ।


Created On :   8 March 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story