- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दिनदहाड़े बीच सड़क पर रोककर बदमाशों...
लूटपाट: दिनदहाड़े बीच सड़क पर रोककर बदमाशों ने 23 लाख रुपए लूटे
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। अमरावती के हनुमान आॅइल मिल के मैनेजर सौरभ साहू और चालक प्रमोद ढोके अकोला से 23 लाख रुपए की वसूली कर कार से वापस लौट रहे थे। दर्यापुर से येवदा मार्ग पर दोपहर करीब ढाई बजे दोपहिया पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने कार काे रोककर मारपीट की। साथ ही 23 लाख रुपए से भरी बैग लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार अमरावती स्थित हनुमान ऑइल मिल के मैनेजर सौरभ साहू और चालक प्रमोद ढोके मंगलवार को अकोला वसूली करने गए थे। अकोला से 23 लाख रुपए नकद वसूली कर कार क्रमांक एमएच 27-डीए 6695 से वापस लौट रहे थे। तभी येवदा-दर्यापुर मार्ग पर पीछे से आकर दोपहिया ने कार को कट मारा और ओवरटेक कर कार के सामने दोपहिया खड़ी कर दी। दोपहिया पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने मैनेजर साहू और चालक ढोके को गालीगलौज कर मारपीट करने लगे और पत्थर से कार के कांच तोड़ दिए। कार में 23 लाख रुपए नकद और दोनों के मोबाइल छीनकर अज्ञात भाग निकले। घटना की जानकारी दर्यापुर पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक संतोष टाले, येवदा पुलिस निरीक्षक आशीष चेचरे और स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक किरण वानखेडे ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना की जानकारी ऑइल मिल के संचालक हनुमान सेठ को मिलते ही वह दर्यापुर थाने पहुंचे।
Created On :   27 Dec 2023 2:11 PM IST
Tags
- looted
- Rs 23 lakh
- stopping him
- the middle
- the road
- broad daylight
- महाराष्ट्र
- अमरावती समाचार
- Amravati samachar
- Amravati news in hindi
- Amravati news
- Amravati hindi news
- Amravati latest news
- Amravati breaking news
- latest Amravati news
- Amravati city news
- अमरावती न्यूज़
- Amravati News Today
- Amravati News Headlines
- Amravati Local News