साद्राबाडी की एसबीआई बैंक में घुसे दो चोर

साद्राबाडी की एसबीआई बैंक में घुसे दो चोर
ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। धारणी तहसील के साद्राबाडी स्थित एसबीआई बैंक में शनिवार की रात 2 बजे दाे चोरों ने ताला तोड़कर बैंक में दाखिल हुए। साथ में लाए लोहे के सब्बल से घंटो तक लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। लॉकर नहीं टूटा तो आरोपियों ने बैंक में तोड़फोड़ कर भाग निकले। रविवार को अवकाश रहने से घटना देर से उजागर हुई। इसकी जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस ने रविवार की रात आरोपी संजय परसराम ठाकरे (33) को हिरासत में लिया है। जबकि उसका साथी ताराचंद भगू ठाकुर फरार बताया गया है। पुलिस गिरफ्तार संजय ठाकरे और उसके साथी के खिलाफ धारा 380, 457, 511 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

धारणी के एसबीआई बैंक में चोरी का मामला सामने आते ही सनसनी मच गई थी। बैंक में तोड़फोड़ करने से सारे दस्तावेज बिखरे पड़े थे। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की थी। 12 घंटे के भीतर आरोपी संजय ठाकरे को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी ताराचंद ठाकुर के साथ इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।इस समय आरोपी संजय ठाकरे ने यह भी बताया कि दोनों आराेपी शराब के नशे में धुत थे। इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया। लगभग एक घंटे तक बैंक में जब लोहे के सब्बल से लॉकर नहीं टूटा तो गुस्से से बैंक की तोड़फोड़ कर वहां से भाग निकले।

नहीं बजा था सायरन

गौरतलब है कि बैंक बंद हो जाने के बाद अगर कोई भी बैंक में घुसने का प्रयास कर लॉकर से छेड़छाड़ भी करता है तो इमरजन्सी सायरन बज जाता है। ताकि बैंक में होनेवाली चोरियों को रोका जा सके और लॉकर में रखे रुपए सुरक्षित रहंे। परंतु साद्राबाडी के बैंक में देर रात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। लेकिन किसी तरह का सायरन नहीं बजा था। दूसरे दिन जब दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया तो तब चोरी का मामला सामने आया। इस मामले में बैंक के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

मालामाल होने का देख रहे थे सपना

गिरफ्तार आरोपी संजय ठाकरे यह हाथमजदूरी का काम करता है। जबकि ताराचंद ठाकुर भी हाथमजदूरी करता है। उन पर जुआ और मारपीट के मामले भी दर्ज है। बैंक में डाका डाल उन रुपए से शहर में बसना चाहते थे। जो मालामाल होने का सपना देख रहे थे। लेकिन बैंक में मजबूती का जोड़ ठहरे लॉकर ने आरोपियों के सपनों पर पानी फेर दिया। जिसके बाद धारणी पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे, रामेश्वर भोंडगे, युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाटे, मंगेश मानमोठे, राहुल जाधव ने की है।

Created On :   20 Jun 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story